CEDSA के दो दिन के कॉन्क्लेव में शामिल हुए मोटिवेशनल स्पीकर और कोच मिस्टर दीपक बजाज ने डायरेक्ट सेलिंग नाउ से बातचीत करते हुए CEDSA द्वारा इंडस्ट्री के लिए किये जा रहे अथक प्रयास की काफी सराहना की। उन्होंने कहा इंडियन डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में आने वाले समय में काफी बदलाव होने जा रहे है। इसके साथ ही मिस्टर बजाज ने कहा कि 2022 के बाद डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में काफी बदलाव हुए है, ये वह इंडस्ट्री नहीं है जो 1996 में थी।
यह भी पढ़े-https://directsellingnow.in/2022/07/09/भारतीय-प्रत्यक्ष-बिक्री/
उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग नाउ को बताया कि CEDSA द्वारा एक पैनल डिस्कशन हुआ जिसमे इस बात पर चर्चा हुई कि 2030 में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में क्या बड़े बदलाव आने वाले है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नयी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नयी सोच डेवलप करनी होगी।
यह भी पढ़े- https://directsellingnow.in/2022/07/09/भारत-में-डायरेक्ट-सेलिंग/