Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFame talkडायरेक्ट सेलिंग कोई जादू नहीं है - नरपत सिंह

डायरेक्ट सेलिंग कोई जादू नहीं है – नरपत सिंह

कहानी नरपत सिंह जी की

‘डायरेक्ट सेलिंग कोई तुक्का या फिर जादू नहीं है जो एक बार लग गया तो आपका जीवन बदल जायेगा, ये इंडस्ट्री मेहनत और जुनून मांगती है’ ये अनमोल बात कही है डायरेक्ट सेलिंग फेम मिस्टर नरपत सिंह जी ने।  

कैसे बिता बचपन – नरपत सिंह जी का जन्म राजस्थान के जयपुर ज़िले के एक छोटे से गांव में हुआ था। नरपत जी की पढ़ाई लिखाई गांव के ही स्कूल में हुई थी, उनके पिताजी सरकारी नौकरी करते थे और माताजी हाउस वाइफ थी। नरपत जी बचपन से ही पढ़ने में बेहद होशियार थे जिसके चलते जब वह कक्षा छ में थे तब उनका चयन नवोदय स्कूल में हो गया। नवोदय स्कूल में उनका चयन होने के कारण पूरे गांव में उनकी होशियारी के चर्चे फ़ैल गए। नरपत जी यही नहीं रुके 6 से 12वी तक की पढ़ाई के दौरान वे हमेशा फर्स्ट डिवीज़न से ही पास हुए। समय बीतता चला गया और धीरे धीरे उनके ग्रेजुएशन करने का समय आया जिसके लिए वह बिकानेर गए और वही से फिर उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन भी पूरी की। अपनी पढाई पूरी करने के बाद नरपत जी की आर्मी में मेडिकल लाइन में नौकरी लग गयी और उनको हर जगह से सम्मान और वाह-वाही मिलने लगी। 

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ने दी दस्तक – नरपत जी के पास सम्मान और अच्छी नौकरी दोनों था लेकिन वो हमेशा से समाज के लिए कुछ करना चाहते थे, तभी उनकी पोस्टिंग बरेली हुई और वहां उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई। उस व्यक्ति ने नरपत जी को बताया कि वह अपने जीवन को और भी ज़्यादा बेहतर बना सकते है। नरपत जी को भी अपने जीवन में और ज़्यादा कामयाबी पाने की इच्छा थी तब उन्होंने उस व्यक्ति की बातें सुनी लेकिन शुरुआत में उन्हें बात समझ नहीं आयी। तब उनकी स्तिथि को देखते हुए वह व्यक्ति उन्हें डायरेक्ट सेलिंग मीटिंग में ले गया और उसने उन्हें एक शख्श से मिलवाया जिसने उन्हें डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री से रूबरू करवाया।  उन्होंने बताया कि कैसे अपने जीवन के साथ साथ वह लोगो का जीवन बदल सकते है। 

उनकी बात नरपत जी को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली।  

इंडस्ट्री को करीब से जाना – इंडस्ट्री ज्वाइन करने के बाद जब उन्होंने लोगो से मिलना शुरू किया तो लोगो ने उन्हें नकारात्मक बातें कही, जिसके चलते उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का निर्णय लिया। लेकिन तभी उनको फोन आया और उनको मिलने के लिए बुलाया तब उन्हें इंडस्ट्री की बहुत सी सकारात्मक चीज़ो से रूबरू करवाया गया। इंडस्ट्री के बारे में अच्छे से जानने और पढ़ने के बाद उन्हें पता चला कि इंडस्ट्री कितनी खूबसूरत है और यह कैसे भारत की बेरोजगारी को भी खत्म कर सकती है।  उसके बाद नरपत जी ने यह भी जाना कि जो लोग डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के बारे में नकारात्मक बातें करते है वे केवल सुनी सुनाई बातों पर आधारित होती है। नरपत जी को समझ आया कि डायरेक्ट सेलिंग हर आदमी कर सकता है और अपने सपनो को पूरा कर सकता है। 

नरपत सिंह जी कहते है कि उन्हें करोड़पति बनाने वाली डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री है। उनके सभी सपने इस इंडस्ट्री ने पूरे किये, वह दस विदेश यात्राएं कर चुके है , उनके पास तीन गाड़िया और कई प्रॉपर्टीज है जो की उन्हें डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की बदौलत मिली है । 

नरपत जी का मानना है कि डायरेक्ट सेलिंग करना एक तरह कि देश सेवा है।  

डायरेक्ट सेलिंग नाउ नरपत सिंह जी को उनकी लगन और मेहनत के लिए ढ़ेर सारी बधाई देता है और उनके मंगलमय भविष्य की कामना करता है।  

WATCH FULL STORY OF NARPAT SINGH ON DIRECT SELLING NOW – https://www.youtube.com/watch?v=bGbBWMhjKoA&t=717s

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments