नई दिल्ली – दिल्ली के ताज पैलेस में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2023’ का भव्य आयोजन हुआ।
‘नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2023’ ‘डायरेक्ट सेलिंग नाउ’ द्वारा प्रस्तुत किया गया। नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स को डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के मशहूर प्रोडक्शन हाउस रियल आर्ट पिक्चर ने संचालित और प्राई ट्रेवल्स ने सह संचालित किया। इस अवसर पर आईएएस रिटायर्ड श्री हेम पांडे जी (पूर्व सचिव, उपभोक्ता मंत्रालय) ने और बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
हेम पांडे जी ने नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स के आयोजकों को शुभकानाएं देते हुए सभी अवार्डीस को अवॉर्ड्स से सम्मानित किया।
वही बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने सभी अवार्डीस को अवार्ड्स और बधाई देते हुए डायरेक्ट सेलिंग नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि “उन्होंने अभी तक इतनी एनर्जी किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं देखी”।
नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स के आयोजक श्री राहुल शर्मा और यामिनी शर्मा ने बताया कि “नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्डस है और इसका मकसद डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को एक प्रतिष्ठित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाकर उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करना है”।
कार्यक्रम की शुरुआत आयोजक , प्रीमियम अवार्डीस और गेस्ट ऑफ़ होनर्स द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गयी।
इस शो को टेलीविज़न एक्ट्रेस और सुप्रसिद्ध इवेंट होस्ट मिस साहिबा दयाल ने होस्ट किया और नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स में चार चाँद लगाए।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नैतिक प्रत्यक्ष बिक्री कंपनियों और उद्योग के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले प्रसिद्ध लोगों, कम्पनीज और डायरेक्ट सेलर्स को नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2023 द्वारा सम्मानित किया गया।
नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2023 का हिस्सा बन सभी अवार्डीस ने बहुत ख़ुशी जताई और अवॉर्ड्स प्राप्त करने पर अपना गर्व प्रकट किया।
नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2023 की प्रीमियम श्रेणियों के पुरस्कार हैं:
नेटवर्क मार्केटिंग गुरु अवॉर्ड – प्रोफेसर के.एन वासुपल्लैन और डॉ. रत्ना वासुपाल (DXN मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)
आउटस्टैंडिंग कौंट्रीब्यूशन अवॉर्ड फॉर डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री – श्री ज़ाकिर हुसैन ( डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स के निर्माता )
मोस्ट इंस्पायरिंग पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर – श्री विजय टाक और श्रीमती राखी टाक (हर्बललाइफ इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लीटेड )
नेटवर्क मार्केटिंग लेजेंड अवॉर्ड – श्री अनिल नारंग और श्रीमती बिंदु नारंग (एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड)
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड – श्री मुकेश कोठारी (आर सी एम बिज़नेस)
नेटवर्क मार्केटिंग रत्न अवॉर्ड – श्री नरसी ग्रेवाल और श्री माधव सिंह
(सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड)
For more Direct Selling News subscribe “Direct Selling Now”
https://www.youtube.com/@directsellingnow