Wednesday, January 22, 2025
spot_img
HomeFame talkइंडस्ट्री ने मुझे आम से ख़ास बनाया - राजविंदर कौर

इंडस्ट्री ने मुझे आम से ख़ास बनाया – राजविंदर कौर

पंजाब के अमृतसर के एक छोटे से गांव में जन्मी राजविंदर कौर का जीवन बेहद संघर्ष और चुनौतियों से भरा हुआ रहा । घर में दो बहने, एक भाई, नाना-नानी और माता-पिता रहते थे।

मिडिल क्लास परिवार में जन्मी राजविंदर कौर जी बताती है कि काम की तलाश में उनके पिताजी दुबई गए लेकिन कभी वापस नहीं आये , तब राजविंदर जी की उम्र मात्र 5 साल थी। पिता के वापस न लौटने की वजह से माँ ने दूसरो के घरों में और कारखानों में काम करना शुरू कर दिया जिससे राजविंदर के साथ उनके भाई- बहन की पढाई का खर्च और घर खर्च चलने लगा।  

छोटी उम्र में हुई शादी –  गांव के माहौल में राजविंदर जी के दसवीं पास करते ही मात्र 17 साल की उम्र में शादी कर दी गयी।  शादी के बाद ज़िम्मेदारिया बढ़ गई लेकिन पति एक मामूली सी स्टेशनरी शॉप चलाकर गुजर बसर करते थे। शादी के डेढ़ साल में बेटी के जन्म के बाद पति ने नौकरी करना शुरू किया और राजविंदर कौर जी ने दुकान संभाली।

राजविंदर जी की ज़िम्मेदारियाँ बढ़ गयी थी घर, बच्चे, दुकान को सँभालते हुए जीवन चल रहा था, लेकिन रिश्तेदारों का घर और गाड़ी देखते हुए उनके मन में हमेशा यही ख्याल आता था कि क्या उनके जीवन में भी पैसा आएगा ? या फिर उनका जीवन भी उनकी माँ की तरह ही गरीबी में बीत जायेगा। 

 डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की एंट्री – तभी उनके जीवन में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का आगमन हुआ और उन्होंने फेसबुक में एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की आयुर्वेदिक दवाईयों का विज्ञापन देखा जिसमे बताया गया था कि आयुर्वेद से सालों पुरानी बीमारी भी ठीक हो सकती है। 

 राजविंदर जी 28 साल से अस्थमा से जूझ रही थी तब उन्होंने विज्ञापन देख दवाईयाँ मंगवा ली। जब उन्होंने दवाईयों का सेवन किया तो वो कहती है उनको काफी फर्क महसूस हुआ। इसके बाद एक डायरेक्ट सेलर ने उन्हें इंडस्ट्री को ज्वाइन करने की बात कहते हुए बताया कि इंडस्ट्री उनके आलीशान घर, गाड़ी और करोड़पति बनने के सपने पूरा कर सकती है। हालांकि राजविंदर जी को पहले तो यह सभी बातें मजाक लगी लेकिन उनके पास गवाने को कुछ नहीं था इसीलिए उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग को एक मौका देने की सोची। 

इंडस्ट्री ने पुरे किए सपने – इंडस्ट्री में आते ही मात्र 2 से 3 महीने में 50 से 60 हज़ार की इनकम कमा ली। बस फिर क्या था राजविंदर कौर जी ने अपनी दुकान को ताला लगाकर पूरी तरह से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली। देखते ही देखते अपनी मेहनत और अपलाइन के सहयोग से उन्होंने अपने आलीशान घर, गाड़ी, विदेश यात्राएं , समय की आज़ादी जैसे सपनो को जिया।  

डायरेक्ट सेलिंग नाउ राजविंदर कौर जी को उनकी अपार सफलता के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है।  

देखें राजविंदर कौर के जीवन की कहानी –https://www.youtube.com/watch?v=9-BlN2T0xiY&t=2s

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. Hello dear sir/mam I really Apriciat all direct selling leaders ..and DSN REALLY GREAT EFFORTS FOR ALL leaders ..I am also working and direct seller and also earning very good earnings and m also want to part of your channel
    9877648512 my contact

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments