डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ने प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग के खुदरा आकार के मामले में विश्व में 12वां स्थान प्राप्त किया है। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन ने एक रिपोर्ट के द्वारा इसकी सुचना दी। डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ने 2021 में रिटेल सेलिंग में 3.25 बिलियन डॉलर का अकड़ा प्राप्त किया है। कोविड 19 महामारी के बावजूद जहां विश्व में सभी व्यपार निचे आये है, वही डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में ये उछाल कई मायनो में ख़ास है। इससे साफ़ है कि आने वाले समय में इंडस्ट्री भारत की अर्थव्यवस्ता में अहम भूमिका निभा सकती है। इस अवसर पर IDSA ने ख़ुशी जताते हुए डायरेक्ट सेलर्स को बधाई दी और कहा कि इंडियन डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री लगातार बढ़ रही है और आने वाले समय में यह टॉप 5 इंटरनेशनल मार्किट में शामिल होगी। साथ ही इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन के चैयरमेन ‘रजत बनर्जी’ ने कहा कि इस ग्रोथ ने ये साबित कर दिया है कि भारत की डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री उपभोक्ताओं के अधिकारों के रक्षण के साथ ग्रोथ हासिल करने में भी सफल है।