Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeNewsइस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने किया...

इस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने किया सम्मानित

कहते है जिसे पूरा आसमान बनना हो वो परिंदो की तरह पंख नहीं फैलाता बल्कि आसमान की तरह छा जाता है। ऐसी ही डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो बहुत कम समय में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में छाने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

वह  डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है Tercel Herbs Private Limited .

Tercel Herbs लगातार सफलता के नए आयामों को प्राप्त कर रही है और इसी कड़ी में कंपनी के MD & CEO मिस्टर देवानन्द यादव ने क्रिकेट जगत के महान पूर्व खिलाडी मिस्टर सुनील गावस्कर जी से ‘डायरेक्ट सेलिंग कंपनी ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड (आयुर्वेदिक प्रोडक्ट)’ प्राप्त किया। यह अवॉर्ड गुरुग्राम के लेमन ट्री होटल में आयोजित किया गया । 

Tercel Herbs Pvt. Ltd. को ‘डायरेक्ट सेलिंग कंपनी ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड (आयुर्वेदिक प्रोडक्ट)’ डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में बेहतरीन काम करने के साथ साथ वर्ल्ड क्लास रिसर्च बेस उच्तम गुणवत्ता वाले बेहतरीन आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने के लिए मिला।

यह पहली बार नहीं है जब देवानंद जी को किसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हो, इससे पहले भी उन्हें डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड 2022’ में ‘मोस्ट प्रोमिसिंग नेटवर्क मार्केटिंग लीडर ऑफ़ द इयर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Tercel Herbs Pvt. Ltd. एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2022 में हुईं है।  यह कंपनी वर्ल्ड क्लास , रिसर्च बेस बेहतरीन रिजल्ट देने वाले आयुर्वेदिक उत्पादों के साथ साथ रोजगार के बेहतरीन सुअवसर भी देती है।  

Follow us on You Tube for more Direct Selling News  https://www.youtube.com/@directsellingnow

ViaNews
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

  1. आप का जो रिवार्ड प्रोग्राम बहुत ही कबीले तारीफ था. आप लोगों के माहौल बनाने से Direct selling industry को बहुत फायदा हो rha हैं… और आप लोगों के मार्गदर्शन में यह इंडस्ट्री बहुत आगे तक जाने वाली है और इस इंडस्ट्री का फ्यूचर बहुत ही सुनहरा होने वाला है इस इंडस्ट्री के लिए इतना कुछ करने के लिए आप सभी लोगों को दिल की अनंत गहराइयों से बहुत बहुत बहुत धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments