Friday, February 21, 2025
spot_img
HomeAawaajऐसे बन सकते है आप, सक्सेसफुल डायरेक्ट सेलिंग लीडर !

ऐसे बन सकते है आप, सक्सेसफुल डायरेक्ट सेलिंग लीडर !

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री एक दूसरे के साथ मिलकर चलने वाली इंडस्ट्री है। यहाँ जब आप आगे बढ़ते है तो आपके साथ आपकी पूरी टीम आगे बढ़ती है। सही मायनो में इस क्षेत्र में आपकी सफलता आपकी नहीं होती बल्कि कई लोगो की होती है। लेकिन सफलता के लिए और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लीडरशिप क़्वालिटी की जरुरत होती है। 

इस फील्ड में आते हुए हर किसी का सपना यही होता है कि वह एक दिन सक्सेसफुल लीडर बने। आज हम अपने इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे आप बन सकते है एक सक्सेसफुल डायरेक्ट सेलिंग लीडर 

मजबूत व्यक्तित्व – अगर आप ताकतवर नहीं है तो आप दुनिया को ताकत नहीं दे सकते और न ही अपने व्यक्तित्व से किसी को प्रभावित कर सकते है। अपनी पर्सनालिटी को इतना मजबूत बनाए कि आपको देखते ही आपसे प्रभावित होने की इच्छा जागृत होने लगे। 

स्किल्स को करे विकसित – कोई आपकी बात क्यों माने ? क्या आप में वो शक्ति है कि आप उन्हें कन्वेन्स कर पाए ? अगर आप इसमें जरा भी झिझक रहे है तो आपको जरुरत है अपनी स्किल्स को विकसित करने की।  

चाहे बात आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को सुधारने की हो या फिर अपने स्थिर ज्ञान को बढ़ाने की। आपको अपनी स्किल्स को इतना डेवलप करना है कि आपके अंदर कन्वेन्स करने की पावर अपने आप आ जाये।  

टीम को माने आर्गेनाइजेशन – आपकी टीम ही आपकी नेटवर्थ है , जैसा की कई बार कहा भी जाता है नेटवर्क इज नेटवर्थ। अपनी डाउन लाइन को हमेशा उत्साहित करे उन्हें सम्मान दे और इसके साथ साथ उन्हें इंडस्ट्री की नयी नयी टेक्नोलॉजी से भी रूबरू करवाए।

लेकिन सबसे पहले एक अच्छे सेल्समैन बनिए , जब आप एक अच्छे सेल्समैन बन जायेंगे तब आपका व्यपार भी बड़ा हो जायेगा यानि की आपकी टीम भी बड़ी हो जाएगी। 

 इको सिस्टम को करे विकसित  – सप्लायर, वेंडर्स, कस्टमर्स , इंवेस्टर्स ,शेयर होल्डर्स और स्टेक होल्डर्स जितने भी लोग आपसे जुड़े होते है वो आपकी कम्युनिटी है। जब सब आपसे जुड़ते है तब आपका एक बेहतरीन एक सिस्टम बनता है।  ये इको सिस्टम आपके लिए काम करता है , तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपके उत्पाद इनके काम आये और आपका यह सिस्टम और ज़्यादा विस्तारित हो। 

एक लक्ष्य – अगर आपको डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में सक्सेसफुल लीडर बनना है तो एक बात आपको गांठ बांधनी होगी कि अर्जुन की तरह आपका निशाना भी केवल मछली की आंख में ही हो। आपको अपना लक्ष्य सेट करना होगा और उसके अनुरूप अपना प्लान तैयार करना होगा। 

हमेशा याद रखे डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में आप जब बिज़नेस करते है तब आप अकेले नहीं होते है और जब आप आगे बढ़ते है तो भी आपके साथ पूरी टीम आगे बढ़ती है।  एक अच्छा और सक्सेसफुल लीडर वही है जो अपनी टीम को अपना परिवार समझे। 

Subscribe our Youtube Channel for Direct Selling News

https://www.youtube.com/@directsellingnow

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments