कानपुर में Team Sankalp द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बिज़नेस, डायरेक्ट सेलिंग, वेलनेस, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और ऑर्गेनिक खेती जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को बड़ा बिज़नेस खड़ा करने, विष-मुक्त खेती और समृद्ध किसान के विज़न से जोड़ना रहा।

कार्यक्रम में Mr. Deepak Kumar Singh (Founder, Team Sankalp) ने प्रतिभागियों को How to Build Big Business पर मार्गदर्शन दिया और CMD Mr.Dinesh Pandya जी के “विष मुक्त खेती- समृद्ध किसान” मिशन को विस्तार से साझा किया।

कार्यक्रम की मेज़बानी Mr.Hitesh Kumar ने सफलतापूर्वक की तो वही देहरादून से आयी Mrs. Anchal Garg ने वेलनेस प्रोडक्ट्स की ट्रेनिंग देते हुए health based business के अवसरों पर रौशनी डाली।

कार्यक्रम में Mr. Radhey Shyam ने ऑर्गेनिक फार्मिंग की ट्रेनिंग देकर रसायन-मुक्त खेती के फायदे बताए और श्री अखिल दुबे ने डायरेक्ट सेलिंग की बेसिक जानकारी देकर नए लोगों को इंडस्ट्री की सही जानकारी दी। वहीं Mr. Prabhakar ने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की जानकारी सभी के साथ साझा की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही और सभी प्रतिभागियों ने इसे Informative और Inspirational बताया।

Team Sankalp का यह आयोजन कानपुर में स्वस्थ जीवन, स्वच्छ खेती और आत्मनिर्भर बिज़नेस की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
For More Update Follow Us on You Tube – https://www.youtube.com/@directsellingnow
Facebook- https://www.facebook.com/directsellingnow


