Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeFame talkकामयाबी के पांच मन्त्र गांठ बांध लो - मिस्टर राम कृष्ण मिश्रा

कामयाबी के पांच मन्त्र गांठ बांध लो – मिस्टर राम कृष्ण मिश्रा

फर्श से अर्श तक का सफर

बिल गेट्स ने कहा था कि ‘यदि आप  गरीब पैदा होते हो तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है लेकिन अगर आप गरीब मरते हो तो इसमें आपकी गलती है’ इस कथन का अनुसरण करते हुए मिस्टर आर के मिश्रा यानि राम कृष्ण मिश्रा जी ने अपने जीवन में हमेशा से कुछ बड़ा करने का लक्ष्य साधा। 

कैसे बीता बचपन – उड़ीसा के छोटे से शहर ब्र्हम्पुर में एक लोअर मिडिल क्लास में जन्मे आर के मिश्रा जी बचपन से ही कुछ बड़ा करने की सोच रखते थे।  हालांकि उनकी पारिवारिक स्थिति ज़्यादा अच्छी नहीं थी, पिताजी सरकारी चपरासी थे और घर में दूसरे भाई बहन भी थे, जिस कारणवश गुजारा बमुश्किल ही चल पाता था।

हालांकि आर के मिश्रा जी के परिवार का गुजर बसर किसी तरह चल ही रहा था कि अचानक उनके पिताजी जी की  मृत्यु ने उनके परिवार की पूरी नीव हिला कर रख दी और परिवार बहुत ज़्यादा आर्थिक तंगी की चपेट में आ गया। हालाँकि  पिताजी की मृत्यु के बाद आर के मिश्रा जी के बड़े भाइयों ने घर को सँभालने का जिम्मा उठाया  जिसके बाद उनके और उनके परिवार का  जीवन धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगा।

कठिनाइयों से भरा जीवन –  लेकिन कहते है न हर समय एक जैसा नहीं रहता, धीरे धीरे सब सही चलने लगा लेकिन  तभी आर के मिश्रा जी के जीवन का सबसे बड़ा हादसा हुआ।  7वी कक्षा में पढ़ते हुए उनका बहुत भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसके कारण  तक़रीबन 4 से 5 महीने वह कोमा में रहे। कोमा से बाहर आने के बाद भी डॉक्टर के कहने के कारण 2 से 3 साल तक उन्हें अपने घर की जगह दोस्त के घर रहना पड़ा।

जैसे तैसे कर आर के मिश्रा जी ने अपनी पढाई ग्रेजुएशन तक पूरी की और परिवार वालो ने जल्द ही उनकी शादी भी कर दी।  इसके बाद फिर से उनके जीवन में पैसो की तंगी शुरू हो गयी जिसे दूर करने के लिए आर के मिश्रा जी ने कारपेंटर, मिस्त्री , कांट्रेक्टर , प्लम्बर से लेकर ट्यूशन पढ़ाने तक का काम किया लेकिन किसी भी काम में उन्हें सफलता नहीं मिली। 

जीवन में हुआ डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का प्रवेश – जीवन में इतनी सारी असफलता देखने के बाद आर के मिश्रा जी इतने हताश हो गए कि अपने जीवन का अंत करने तक की सोचने लगे लेकिन उन्होंने अपने आप को समझाया कि अगर जीवन मिला है तो उसमे कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे उनका जीवन सफल हो जाये।

तभी उनके जीवन में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ने कदम रखा पर उन्हें डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री पर भरोसा नहीं जागा और उन्होंने ज्वाइन नहीं किया लेकिन उनके मामा के समझाने के पश्चात उन्हें समझ आ गई और वह घर में झूठ बोलकर दिल्ली आ गए लेकिन वहां उनका कोई काम नहीं बना जिसके बाद वह फिर से भुवनेश्वर आकर रहने लगे और एक छोटा सा कमरा किराए पर लेकर अपना जीवन गुजर बसर करने लगे।

वहां हालात इतने मुश्किल थे कि उनकी जेब में 4 से 5 रुपए हुआ करते थे जिसके कारण वो कई दिनों तक केवल चाय या फिर बिस्किट खाकर ही अपना जीवन गुजारा करते थे। उन्होंने अपने आस पास रहने वाले लोगो को अपनी  डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के प्लान के बारे में समझाया लेकिन आर के मिश्रा जी बताते है कि ज़्यादा ज्ञान न होने के कारण कोई उनपर  भरोसा नहीं कर रहा था। लेकिन कहते है न अगर मेहनत, ज़िद्द और कुछ कर दिखाने का हौंसला मन में हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।  

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ने बदली तकदीर – आर के मिश्रा जी ने कभी अपने हौंसलो को टूटने नहीं दिया और अपनी कंपनी के उत्पादों को बेचकर उनसे रिटेल प्रॉफिट अर्जित कर अपना जीवन चलाने लगे। उनके जीवन की परीक्षा अब ख़त्म होने की कगार पर थी, साल 2017 था और कंपनी के उत्पाद बेचते हुए उन्हें लगभग 2 साल बीत गए थे तभी उनके जीवन में उजाले ने दस्तक दी और धीरे धीरे लोग उनसे जुड़ने लगे और देखते ही देखते उन्होंने अपने जीवन में वो सभी चीज़े हासिल कर ली जिसका सपना वो देखा करते थे।

  आज आर के मिश्रा जी के पास अच्छा घर, 2 गाड़िया जिसमे से एक लक्सरी कार और वित्तीय स्वतंत्रता है वो भी केवल उनकी कुछ कर दिखाने की ज़िद्द और डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री द्वारा दिए गए सुनहरे अवसर के द्वारा। 

कल तक एक बिस्किट खाकर पूरा दिन गुजारने वाले आर के मिश्रा जी आज जो उनके दिल में आता है उसे खरीद सकते है। 

सुनिए आर के मिश्रा जी के जीवन की कहानी उन्ही की जुबानी-https://www.youtube.com/watch?v=HaZMywiOOoE

आज उनके पास नेम, फेम के अलावा दौलत भी है।  डायरेक्ट सेलिंग नाउ उनके अथक प्रयास की सराहना करते हुए उनके जीवन में सुख और स्वास्थ्य की कामना करते हुए उस डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को भी सलाम करता है जो न जाने कितने आर के मिश्रा को आज नया जीवनदान दे रही है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments