Sunday, December 21, 2025
spot_img
HomeNewsछत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दो दिवसीय “Full Day BUSINESS Workshop” सफलतापूर्वक संपन्न

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दो दिवसीय “Full Day BUSINESS Workshop” सफलतापूर्वक संपन्न

अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ — छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आयोजित दो दिवसीय “Full Day BUSINESS Workshop (Follow Up Training)” समारोह में 400+ डायरेक्ट सेलर्स की सक्रीय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल और यादगार बना दिया। इस अवसर पर Mahendra Suryawanshi ने Chief Guest के रूप में शिरकत की, जहाँ उन्होंने टीम के साथ भविष्य की योजना, रणनीति और रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की।

दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन उपस्थित सभी सदस्य-लीडर्स, Er.Deepak Kushwaha, Miss.Nancy Sahu,Er Sandeep Kushwaha, Er. Shubham Kushwaha एवं अन्य Top Leaders का योगदान सराहनीय रहा। वहीँ दूसरे दिन Er Deepak Kushwaha,Miss. Nancy Sahu,Mr.Mithlesh Rajwade,Mr. Chandra Prakash Dewagan,Mr. UmaRaj Mahant,Mr. Chandrakant Pandey, Mr. Ramchandra Chandra, Miss Malawati Singh,Miss Nishu Dewag, Mr. Sant Bilas एवं अन्य Top Leaders की समर्पित भागीदारी, ऊर्जावान सहभागिता और सकारात्मक दृष्टिकोण ने इस वर्कशॉप को प्रेरणादायक और गतिशील बना दिया।

Chief Guest Mahendra Suryawanshi ने कहा, “यहाँ मौजूद सभी डायरेक्ट सेलर्स की भागीदारी और जोश ने स्पष्ट कर दिया है कि हम सभी मिलकर नए लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।”

 कार्यक्रम के अंत में सभी लीडर्स एवं प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को धन्यवाद दिया, और एक नई दिशा व उत्साह के साथ आगे की यात्रा शुरू करने का संकल्प लिया।

TercelHerbs की यह दो दिवसीय वर्कशॉप न केवल एक व्यावसायिक प्रशिक्षण सत्र था, बल्कि नए जोश, मिल-जुलकर काम करने की भावना तथा साझा विजन के साथ भविष्य की दिशा तय करने का एक शक्तिशाली मंच साबित हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments