मिस्टर जितेश गढ़िया की कहानी आज लाखो डायरेक्ट सेलर्स के लिए प्रेरणा का श्रोत है। जितेश जी का जन्म गांव के एक रसूकदार परिवार में हुआ था या यूँ कहे उनका जन्म सिल्वर स्पून के साथ हुआ था लेकिन कहते है समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता है और बदलते समय की मार जितेश जी के जीवन पर भी पड़ी। अचानक उनके पिता की मृत्यु ने उन्हें और उनके परिवार को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया। आलम ये हुआ कि उनकी माँ को 10 साल दुसरो के खेत में नौकरी मजदूरी कर घर का गुजर बसर करना पड़ा। इसका प्रभाव जितेश जी के जीवन में भी बहुत ज़्यादा पड़ा उन्हें सेकंड हैंड कपडे पहनने से लेकर मात्र 300 रुपए महीने की पगार में काम करना पड़ा। जितेश जी को बचपन से ही पैसे कमाने की लगन थी जिस वजह से उन्होंने electrician , कारपेंटर, कन्स्ट्रकटर से लेकर ट्यूशन पढ़ाने तक का काम किया। हलाकि एक समय ऐसा आया की जितेश जी का जीवन पटरी पर लौटने लगा था।
डायरेक्ट सेलिंग बना जीवन का वन वे- धीरे धीरे जितेश जी का जीवन सुधरने लगा वो जीवन के परिणय सूत्र में बंधे और उनको पुत्र की प्राप्ति भी हुई। साल 1996 में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ने उनके जीवन में दस्तक दी, उन्हें कई लोगो ने प्लान दिखाए लेकिन जितेश जी ने सभी को खरी खोटी सुनाकर भेज दिया। लेकिन समय ने ऐसी करवट बदली कि एक दिन जितेश जी को उसी डायरेक्ट सेलिंग का सहारा लेकर अपने जीवन की नैय्या को पार लगाने की नौबत आ गयी। अब जितेश के सामने केवल एक ही मार्ग था ‘डायरेक्ट सेलिंग’। उन्होंने दाएं देखा न बाएं बस डायरेक्ट सेलिंग का दामन थाम लिया। साल 2007 में जितेश गढ़िया ने जब डायरेक्ट सेलिंग में अपने करियर की शुरआत की तो उनके सामने कई सारे चैलेंजेस आये लेकिन साहस और अद्भुत मेहनत का परिचय देते हुए जितेश जी ने डायरेक्ट सेलिंग में एक अलग मुकाम हासिल किया। उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से कई सारी विदेश यात्राएं की अपने जीवन की परिस्तिथि में अच्छे बदलाव किए
डायरेक्ट सेलर से मोटिवेशनल स्पीकर बनने का सफर – लेकिन डायरेक्ट सेलिंग में एक मुकाम हासिल करने के बाद भी जितेश जी को अपने जीवन में अधूरापन सा महसूस हो रहा था। साल 2018 में उन्होंने अपने दोस्त, परिवार की सलाह से अपने कई सालो के डायरेक्ट सेलिंग के अनुभव को समेट कर लोगो के जीवन को मोटीवेट करने की ठानी और उस दिशा में काम करना शुरू कर दिया। उसी मेहनत, लगन और जूनून ने आज उन्हें डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में जाने -पहचाने मोटिवेशन स्पीकर, लाइफ कोच, माइंड ट्रेनर और एक सफल एंटरप्रेन्योर के रूप में ख्याति दिलाई है।
फेम टॉक मिस्टर जितेश गढ़िया के इस बेमिसाल नज़रियो, कड़ी मेहनत और नयी सोच को सलाम करता है। वो सभी डायरेक्ट सेलर्स के लिए प्रेरणा श्रोत है।
जितेश गढ़िया की कहानी उन्ही की जुबानी https://www.youtube.com/watch?v=V_TzR_TNqZU