बीते दिनों दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में कल्पामृत की पाँचवी एनिवर्सरी का आयोजन किया गया। आयोजन बहुत धूम धाम से किया गया।

आयोजन में कल्पामृत के डायरेक्टर डॉक्टर सुदेश यादव के साथ साथ कंपनी के लीडर्स और टीम मेंबर्स भी मौजूद रहे।

कंपनी के डायरेक्टर डॉक्टर सुदेश यादव ने कंपनी में बेहतरीन योगदान दे रहे लीडर्स को सम्मानित किया तथा डायमंड लीडर्स के साथ मिलकर कल्पामृत के 4 नए और बेहतरीन उत्पादों को लांच किया।

इवेंट बेहद शानदार रहा, कल्पामृत की टीम ने इस इवेंट का जमकर लुत्फ़ उठाया।

आपको बतादे साल 2017 से कल्पामृत मार्केटिंग प्राइवेट की स्थापना हुई। कंपनी पिछले 5 सालो से आयुर्वेद को घर घर पहुंचाने का बेहतरीन कार्य कर रही है।
For More Updates Follow Us –https://www.facebook.com/directsellingnow https://www.youtube.com/@directsellingnow,


