Wednesday, January 22, 2025
spot_img
HomeFame talkडायरेक्ट सेलिंग में आपका नेटवर्क ही आपकी नेटवर्थ है - जयेश शर्मा

डायरेक्ट सेलिंग में आपका नेटवर्क ही आपकी नेटवर्थ है – जयेश शर्मा

कहानी जयेश शर्मा की

कहते है सपनो की उड़ान के लिए पंखो की नहीं बल्कि हौंसलो की जरुरत होती है और अपने हौंसलो की बुलंद उड़ान दिल में लिए जयेश जी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को सफलता की मिसाल मानते है। 

बचपन और पढ़ाई – जयेश शर्मा का जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। लेकिन राजस्थान के अलवर ज़िले में उनकी पढाई लिखाई हुई। जयेश जी हमेशा से बड़ा सपना रखते थे। उन्होंने अपने बचपन में पैसो की कमी को बेहद करीब से देखा था। जब वो पढ़ाई कर रहे थे तब पैसो की तंगी के कारण उन्हें बहुत ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसीलिए जयेश जी ने बड़ा आदमी बनने का मन बना लिया था , इसके लिए उन्होंने अलवर के ही कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की।  मिडिल क्लास परिवार में सरकारी नौकरी को सबसे बेहतर माना जाता है इसीलिए जयेश शर्मा जी ने भी बेहतर जीवन पाने की चाह में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी शुरू कर दी।

पहली बार डायरेक्ट सेलिंग से हुए रूबरू –  अपनी पढ़ाई करते हुए जयेश जी अपनी तैयारी कर रहे थे तभी एक दिन अपने दोस्तों के साथ वह एक रेस्ट्रोरेन्ट में बैठे थे। वहां बैठे एक लड़के ने उनसे पूछा कि वो क्या करते है इसपर जयेश जी ने उनको जवाब दिया कि वो पढ़ाई करते है। तब उस लड़के ने जयेश जी को रविवार में एक होटल में आने का न्योता दिया जिसे जयेश जी ने स्वीकार कर लिया और वह वहां गए भी।  

पसंद आया डायरेक्ट सेलिंग का माहौल – जब जयेश जी उस जगह पहुंचे तो पहली बार उन्हें डायरेक्ट सेलिंग के बारे में पता चला। वहां डायरेक्ट सेलिंग की वर्कशॉप चल रही थी। जयेश जी ने इतना जोश से भरा माहौल कभी नहीं देखा था , उसे देखकर जयेश जी को बहुत अच्छा लगा।  हालांकि वह लोगो की बातें सुनकर जयेश जी को लगा कि वह गलत जगह आ गए है , दरअसल वहां मौजूद एक डायरेक्ट सेलर ने अपनी स्पीच में बताया कि वह 12वी पास है और वह महीने में लाखो की कमाई करते है।  यह बात जयेश जी को हजम नहीं हो रही थी, क्योंकि जयेश जी खुद पोस्ट ग्रेजुएट थे और 12वी पास व्यक्ति उन्हें बता रहा था कि वह लाखो की कमाई कर रहा है।  पहले तो जयेश जी को विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने यह बताया कि कैसे एक नेटवर्क उनके लिए काम कर रहा है और नेटवर्क ही नेटवर्थ है , तब जयेश जी को उनकी बातों और डायरेक्ट सेलिंग में भरोसा हुआ। उनकी यह बात जयेश जी को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ज्वाइन करने का निर्णय लिया। जयेश जी बताते है कि जब उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को ज्वाइन किया तब उन्हें इंडस्ट्री के बारे में कुछ नहीं पता था बस उनके दिल में बहुत सारा जोश था।  इंडस्ट्री में आने के बाद जयेश जी ने रिच डैड पुअर डैड जैसी किताबों को पढ़कर अपने नौकरी करने वाले माइंडसेट को बदला।

 डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में आकर मात्र एक साल के अंदर ही जयेश जी को खूब सफलता मिलने लगी। जयेश जी ने एक बात मन में गाठ बांध ली थी कि सीखना कभी नहीं छोड़ना है , इसी बात ने उन्हें डायरेक्ट सेलिंग में बेहद कामयाबी दिलाई। लेकिन कहते है समय हमेशा एक सा नहीं रहता यह आपकी परीक्षा लेता है। 

जीवन में आया बुरा समय – साल 2013 का समय था जयेश जी लगातार कामयाबी की सीढ़िया चढ़ रहे थे तभी उनका एक भयानक एक्सीडेंट हुआ।  इस एक्सीडेंट ने जयेश की जमा पूंजी तो गयी ही साथ ही उनकी मेहनत से बनाया हुआ नेटवर्क भी चला गया।  जयेश जी ऐसा लग रहा था मानो किसी ने उन्हें उच्चाई से धक्का दे दिया हो , वह एक बार फिर अर्श से फर्श पर आ गए। लेकिन ये सब होने के बाद भी जयेश जी ने हिम्मत नहीं हारी और कई महीने बिस्तर में गुजारने के बाद उन्होंने एक बार फिर से अपनी हिम्मत को एकत्र कर नेटवर्क मार्केटिंग शुरू कर दी। 

डायरेक्ट सेलिंग के लिए हमेशा रहे समर्पित  – साल 2015 का समय था जयेश जी फिर से अपना डायरेक्ट सेलिंग का नेटवर्क स्थापित कर रहे थे और सफलता की तरफ लगातार बढ़ रहे थे।  इसी बीच उनकी पत्नी गर्भवती भी थी और उनकी डिलीवरी का समय नजदीक था , लेकिन डायरेक्ट सेलिंग को अपना सबकुछ मानने वाले जयेश जी ने अपना काम जारी रखा।  जयेश जी ने शहर से 3 घंटा दूर अपनी मीटिंग रखी जहा हज़ारो लोगो को आना था और उसी दौरान उनकी पत्नी को भी लेबर पैन शुरू हो गए लेकिन अपने काम और वादे के पक्के जयेश जी ने अपनी पत्नी को हॉस्पिटल में एडमिट करवाकर अपने काम का सफर जारी रखा और अपनी मीटिंग में पहुंचे और बहुत सारे लोगो को डायरेक्ट सेलिंग के बारे में जागरूक करवाया।  हालांकि उनके मन में लगातार अपनी पत्नी की चिंता बनी हुई थी लेकिन वह अपने काम के प्रति इतने समर्पित थे कि उसे छोड़ा नहीं और अपनी मीटिंग पूरी कर जब वह घर की तरफ अपनी गाड़ी से आ रहे थे तब उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई है।  इस खबर को सुन जयेश जी ख़ुशी से उत्साहित हुए। 

डायरेक्ट सेलिंग में उनकी लगन मेहनत और ढेर सारे त्याग ने उन्हें बहुत सफलता के साथ साथ नाम और कई सारी विदेश यात्राएं भी करवाई । डायरेक्ट सेलिंग नाउ जयेश शर्मा जी के बेहतरीन डायरेक्ट सेलिंग सफर की सराहना करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है।

Watch story of Mr. Jayesh Sharma https://www.youtube.com/watch?v=yjO52A9dFMk&t=195s

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments