चैट विद सुरेंद्र वत्स के होस्ट डॉक्टर सुरेंद्र वत्स CEDSA द्वारा आयोजित 1ST डायरेक्ट सेलिंग कॉन्क्लेव में स्पीकर के तौर पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव बहुत ही शानदार हुआ। डॉक्टर वत्स ने बताया कि कॉन्क्लेव में पैनल डिस्कशन भी हुआ, जिसमे डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के कई महत्वपूर्ण पॉइन्ट डिसकस किये गए जैसे की इंडस्ट्री के अंदर क्या-क्या चैलेंज है और उसको किस तरीके से हैंडल किया जाये। यही नहीं भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री 2030 तक किस मुकाम पर पहुंचेगी इन सभी विषयों पर भी चर्चा की गयी।आपको बताते चले इंडस्ट्री में डॉक्टर सुरेंद्र वत्स जाने पहचाने नाम है और वो ‘Chat With Surender Vats’ नाम का यूट्यूब चैनल भी चलाते है। जिसमे वह इंडस्ट्री के कई डायरेक्ट सेलर्स का इंटरव्यू कर चुके है। इसके साथ ही डॉक्टर सुरेंद्र वत्स ने डायरेक्ट सेलिंग से जुडी हर खबर को जानने के लिए डायरेक्ट सेलिंग नाउ से जुड़ने की बात कही और इंडस्ट्री की खबर से रूबरू करवाने के लिए DSN के प्रयास को भी सराहा।