Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsविजयपथ का हुआ जोरो शोरो से आयोजन

विजयपथ का हुआ जोरो शोरो से आयोजन

रविवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘Tercelherbs प्राइवेट’ लिमिटेड के बेहतरीन ट्रेनिंग सेशन ‘विजयपथ’ का भव्य आयोजन हुआ।  

 यह आयोजन रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया।  

इस अवसर पर Tercelherbs के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO श्री देवानंद यादव भी मौजूद रहे।  

डायरेक्ट सेलिंग नाउ के CEO और फाउंडर श्री राहुल शर्मा जी चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे तथा उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की एथिकल्स वैल्यूज के बारे में जानकारी दी और इंडस्ट्री के बारे में बेहद ही उम्दा जानकारी सभी लीडर्स के साथ साँझा की।  

इसके साथ इस मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे श्री अंकुर माथुर और श्री असीम माथुर जी ने प्रोडक्ट ट्रेनिंग देकर सभी लीडर्स को समझाया कि हर्बल और आयुर्वेदिक उत्पाद की क्या विशेषताएं है तथा उन्होंने हर्बल उत्पाद के बारे में ढेर सारी जानकारी दी। 

‘विजयपथ’ ट्रेनिंग सेशन में पहुंचे जाने माने मोटिवेशन स्पीकर और कॉर्पोरेट ट्रेनर श्री शशिश कुमार तिवारी ने सभी लीडर्स को मोटीवेट किया और उन्हें अपने लक्ष्य तक किस तरह पहुंचना है इस बारे में भी विस्तार से ट्रेनिंग दी। 

 

 इस अवसर पर सभी लीडर्स बेहद उत्साहित नज़र आये और सभी ने इस तरह के ट्रेनिंग सेशन को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए Tercelherbs प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO श्री देवानंद यादव और सभी मुख्य अतिथियों का दिल से धन्यवाद किया।

डायरेक्ट सेलिंग नाउ उम्मीद करता है कि Tercelherbs  इसी तरह सफलता की सीढियां चढ़ता रहे और बेहतरीन उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ता जाये। 

 

ViaNews
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments