Wednesday, October 1, 2025
spot_img
HomeNewsशूलिनी यूनिवर्सिटी में हुआ 4th Annual CEDSA Direct Selling Conclave का भव्य...

शूलिनी यूनिवर्सिटी में हुआ 4th Annual CEDSA Direct Selling Conclave का भव्य आयोजन

Network Marketing News: सोलन (हिमाचल प्रदेश), 11 जुलाई 2025 — देश के मशहूर एजुकेशन इंस्टिट्यूट शूलिनी यूनिवर्सिटी ने CEDSA (Centre of Excellence for Direct Selling in Academics) के तहत 10 और 11 जुलाई को दो दिन का “4th Annual CEDSA Direct Selling Conclave” आयोजित किया। इस प्रोग्राम में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री से जुड़े टॉपिक्स पर चार ज़बरदस्त पैनल डिस्कशन रखे गए, जिनमें देश के जाने-माने एक्सपर्ट्स, टीचर्स और इंडस्ट्री लीडर्स ने हिस्सा लिया।

पहला पैनल: Leveraging Digital Evolution – Empowering the New-Age Direct Seller
पहले दिन की पहली पैनल डिस्कशन का टॉपिक था “Leveraging Digital Evolution – Empowering the New-Age Direct Seller”। इस सेशन में बात हुई कि कैसे डिजिटल टेक्नोलॉजी ने डायरेक्ट सेलिंग को नए लेवल पर पहुंचाया है।
इस पैनल में देश के जाने-माने एक्सपर्ट्स शामिल थे — श्री दीपक बजाज, श्री राहुल शर्मा, श्री विनोद नंबूथिरी, श्री मनीष मारवाहा, श्री महावीर सिंह कैंतुरा, श्री अर्जुन खन्ना और श्री विशाल वत्स जैसे अनुभवी स्पीकर्स।
स्पीकर्स ने बताया कि सोशल मीडिया, मोबाइल ऐप्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए आज के डायरेक्ट सेलर ज्यादा इफ़ेक्टिव, सेल्फ-डिपेंडेंट और ग्लोबल हो गए हैं। यह चर्चा खासतौर पर युवाओं और टेक-सेवी डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए काफी मोटिवेटिंग रही। पैनलिस्ट्स ने यह भी कहा कि आने वाले टाइम में कंपटीशन में टिके रहने के लिए डिजिटल नॉलेज बहुत ज़रूरी है।

दूसरा पैनल: Strengthening Industry Governance – Self-Regulation, Ethics, and Recognition
इसी दिन दूसरा पैनल सेशन हुआ, जिसका टॉपिक था “Strengthening Industry Governance – Self-Regulation, Ethics, and Recognition”। इस डिस्कशन में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में ईमानदार बिज़नेस प्रैक्टिस और सेल्फ-रेगुलेशन की अहमियत पर जोर दिया गया। पैनलिस्ट्स ने माना कि कस्टमर्स का भरोसा बनाए रखने के लिए पारदर्शिता और ईमानदारी बेहद ज़रूरी है। साथ ही यह भी बताया गया कि कैसे इंडस्ट्री अपनी खुद की मॉनिटरिंग सिस्टम बना रही है, जो लंबे समय तक ग्रोथ के लिए जरूरी है।

तीसरा पैनल: Women in Direct Selling – Unlocking Untapped Potential
दूसरे दिन का तीसरा पैनल डिस्कशन था “Women in Direct Selling – Unlocking Untapped Potential”। इस सेशन में महिलाओं के सशक्तिकरण और डायरेक्ट सेलिंग में उनके योगदान पर फोकस किया गया। स्पीकर्स ने उदाहरण देकर बताया कि कैसे महिलाएं इस फील्ड में सेल्फ-डिपेंडेंस की मिसाल बन रही हैं। पैनल ने यह भी कहा कि डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हाउसवाइव्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक, सभी महिलाओं को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस देता है।

चौथा पैनल: Envisioning 2030 – A Unified, Respected Direct Selling Industry
कॉनक्लेव के दूसरे दिन का आखिरी पैनल था “Envisioning 2030 – A Unified, Respected Direct Selling Industry”। इस सेशन में इंडस्ट्री के फ्यूचर डायरेक्शन पर चर्चा हुई। बात हुई कि आने वाले सालों में डायरेक्ट सेलिंग को एक सम्मानजनक, ऑर्गनाइज़्ड और ज्यादा एजुकेटेड इंडस्ट्री बनाने की ज़रूरत है। पैनलिस्ट्स ने एजुकेशन, रिसर्च और पॉलिसी मेकिंग में एकरूपता लाने पर जोर दिया।

CEDSA: एजुकेशन के जरिए डायरेक्ट सेलिंग में बेहतरी की कोशिश
CEDSA ने इस प्रोग्राम से एक बार फिर साबित कर दिया कि वो डायरेक्ट सेलिंग को एक ऑर्गनाइज़्ड, एजुकेटेड और ईमानदार बिज़नेस सिस्टम के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी तरह से कमिटेड है। संस्था का मकसद सिर्फ एजुकेशन देना नहीं, बल्कि इंडस्ट्री में रिसर्च और डेवलपमेंट को भी बढ़ावा देना है।

Direct Selling Industry Latest Update

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments