डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी AWPL के डायरेक्टर मिस्टर संजीव कुमार LNCT विश्वविद्यालय भोपाल के द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में विशिष्ठ अतिथि तौर आमंत्रित किया गया। इस समारोह में साउथ सुपरस्टार सुमन तलवार के साथ सम्मानित हुए।LNCT विश्वविद्यालय भोपाल में उन्हें डॉक्ट्रेट ऑफ़ फिलॉसफी की उपाधि से समान्नित किया गया। मिस्टर संजीव कुमार को यह सम्मान आयुर्वेद और समाज सेवा में अनूठे योगदान के लिए दिया गया। मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल और LNCT विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जय नारायण चौकसे ने इस उपाधि से उन्हें सम्मानित किया। श्री संजीव कुमार ने AWPL परिवार को समर्पित किया।