Wednesday, February 5, 2025
spot_img
HomeNewsसफलता के द्वार खोलती ‘द वैक्सीन फॉर फाइनेंशियल फ्रीडम’

सफलता के द्वार खोलती ‘द वैक्सीन फॉर फाइनेंशियल फ्रीडम’

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां सभी अपने सपनो को पूरा करने के लिए और फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए काम करते है। ऐसे में कई बार डायरेक्ट सेलर कंफ्यूज रहते है कि आखिर कैसे सफलता को प्राप्त किया जाये। इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग में अपने 18 साल के अनुभव के साथ श्री महावीर कैंतुरा एक ऐसी किताब (‘द वैक्सीन फॉर फाइनेंशियल फ्रीडम’) लेकर आये है, जो डायरेक्ट सेलर्स को ज्ञान से लबालब कर देगी।

‘द वैक्सीन फॉर फाइनेंशियल फ्रीडम’ नामक यह पुष्तक अब अंग्रेजी संस्करण में भी उपलब्ध है ।

कई सारे लीडर्स द्वारा प्रशंसनीय यह किताब डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में नए आयाम जोड़ रही है। इसके लेखक श्री महावीर कैंतुरा जी ने इस किताब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह किताब नेटवर्क मार्केटिंग की कोर वैल्यूस को प्रमोट करती है। इसके साथ ही यह किताब यह भी समझाती है कि आखिर क्यों डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस आज के समय में एक पॉवरफुल बिज़नेस मॉडल है।

श्री कैंतुरा ने कहा कि यह किताब डायरेक्ट सेलिंग के प्रूवन सक्सेस फार्मूला के ऊपर आधारित है, यह किताब आपको जरुरी बेसिक स्किल्स में मास्टर बनाना सिखाती है। इस किताब के माध्यम से श्री महावीर कैंतुरा जी ने प्रोस्पेक्टिंग , इनविटेशन , प्रेजेंटेशन और क्लोजिंग जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर न केवल प्रकाश डाला है बल्कि इन विषयो पर जानकारी को इस तरह से समेटा है जो आपको सफलता के शिखर तक ले जाएगी।

‘द वैक्सीन फॉर फाइनेंशियल फ्रीडम’  की किताब के बारे में चैट विद सुरेंदर वत्स के होस्ट सुरेंदर वत्स के साथ साथ कई बड़े लीडर ने प्रशंसा करते हुए कहा कि यह किताब इंडस्ट्री में मील का पत्थर साबित हो रही है ।

डायरेक्ट सेलिंग नाउ श्री महावीर कैंतुरा को अनेकों बधाई देता है और उम्मीद करता है कि वह इंडस्ट्री को इसी तरह ज्ञान का भण्डार प्रदान करते रहेंगे। 

 

ViaNews
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments