डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में डायरेक्ट सेलर्स ढेर सारे सपने लेकर आते है लेकिन कई बार मार्गदर्शन की कमी के कारण वो सपने पुरे नहीं हो पाते।
इंडस्ट्री में सभी का मानना है कि एक सोच या यूँ कहे एक विचार डायरेक्ट सेलर्स का पूरा जीवन बदल सकता है। ऐसे ही 60 विचारों के साथ बीते दिनों जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक मिस्टर दीपक बजाज ने अपनी किताब नेटवर्क मार्केटिंग इन 60 मिनट्स का विमोचन किया।
इस किताब के अंदर मिस्टर बजाज ने देश विदेशो की ट्रेनिंग से लेकर लीडर्स के साक्षात्कार तक का निचोड़ इस किताब में समाहित किया है।
इस किताब में 60 ऐसे विचारो का जिक्र किया गया है जिसके माध्यम से डायरेक्ट सेलर्स अपनी विशाल टीम बनाने से लेकर इंडस्ट्री में स्वर्णिम भविष्य बनाने तक के सपने को आसानी से पा सकते है।
किताब के लेखक मोटिवेशनल स्पीकर और बिज़नेस कोच मिस्टर दीपक बजाज इससे पहले 3 बेस्टसेलिंग बुक्स लिख चुके है।
वह अपने पिछले 15 साल में डायरेक्ट सेलिंग के अनुभवों के साथ साथ देश विदेश के ट्रेनिंग के अनुभवों के माध्यम से इंडस्ट्री में अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षण और कोचिंग लाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है।
देखें -60 मिनटों में सीखें नेटवर्क मार्केटिंग-https://www.youtube.com/watch?v=qZVX42w2Q7A&t=4s