Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeFame talkकेबल वाले से नेटवर्क मार्केटिंग लेजेंड डॉक्टर सुरेंद्र वत्स बनने तक का...

केबल वाले से नेटवर्क मार्केटिंग लेजेंड डॉक्टर सुरेंद्र वत्स बनने तक का सफर

कहानी डॉक्टर सुरेंद्र वत्स की

हरियाणा के जींद ज़िले के छोटे से गांव में जन्मे डॉक्टर सुरेंद्र वत्स आज डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में लेजेंड बनने का वत्स जी का ये सफर इतना आसान नहीं था। बहुत सी कठिनाइयों और मुश्किलों के समंदर को पार कर उन्होंने इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है।

 दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और बीएड कर डॉक्टर सुरेंद्र वत्स जी ने संस्कृत के टीचर के रूप में मात्र 500 रुपए महीना में एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी शुरू की। लेकिन बिज़नेस करने की इच्छा की वजह से उन्होंने वह नौकरी 1 साल में ही छोड़ दी और अपने मामा के साथ शहर जाकर ठेकेदारी  शुरू कर दी। मामा के साथ रहने के दौरान उनको लगा कि वो ठेकेदारी के लिए नहीं बने उनके जीवन का मकसद कुछ और है।  

केबल का बिज़नेस किया शुरू – इसी सोच के साथ उन्होंने अपना केबल का बिज़नेस शुरू किया। लेकिन उस बिज़नेस में उनको संतुष्टि नहीं मिली क्योंकि वहां उनको समय की स्वतंत्रा नहीं मिलती थी और सब उन्हें केबल वाले के नाम से बुलाते थे जो उन्हें नागवार था , वो चाहते थे लोग उन्हें उनके नाम से जाने। हालांकि उनका केबल का बिज़नेस फल फूल रहा था। लेकिन ये बिज़नेस वत्स जी को अच्छा नहीं लग रहा था और वो इस बिज़नेस को छोड़ने का मन बना रहे थे हालांकि एक बात उनके मन में तय थी कि बिज़नेस ही करना है।  

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में आगमन – अपना बिज़नेस बदलने के बारे में सुरेंद्र वत्स जी सोच ही रहे थे कि तभी उनके एक दोस्त ने उन्हें डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस का प्लान दिखाया जो उन्हें पसंद आया और उन्होंने इंडस्ट्री को ज्वाइन कर लिया हालांकि शुरू शुरू में उन्होंने इस बिज़नेस को गंभीरता से नहीं लिया। डायरेक्ट सेलिंग में आने के 3 महीने बाद उनके अपलाइन उनको एक मीटिंग में ले गए जिसके बाद उनका जीवन बदल गया।  फिर क्या था उन्होंने इंडस्ट्री को इस तरह से अपना लिया कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि इस दौरान कई सारी मुश्किलें भी आयी लेकिन डॉक्टर सुरेंद्र वत्स जी ने हर मुश्किल का चट्टान बनकर सामना किया और इंडस्ट्री के हित के लिए बहुत सारे कार्य भी किए। उसके बाद एक के बाद एक सफलता उनके कदम चूमती गयी। 

सफलता की इसी कड़ी में साल 2022 में नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड द्वारा उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग लेजेंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमे उन्हें इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन कार्य करने और अमूल्य योगदान देने के लिए धन्यवाद भी दिया गया ।  

डायरेक्ट सेलिंग नाउ डॉक्टर सुरेंद्र वत्स जी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है।

 देखे फेम टॉक का ख़ास एपिसोड-https://www.youtube.com/watch?v=mWz2VrLZCpk

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments