Tuesday, December 3, 2024
spot_img
HomeFame talkसपने पूरे करने के लिए पहले सपनो को लिखना जरुरी है ...

सपने पूरे करने के लिए पहले सपनो को लिखना जरुरी है – प्रभु राम चौधरी

कहानी प्रभु राम चौधरी की

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री हर दिन न जाने कितने लोगों के सपनो को पूरा कर रही है। इस इंडस्ट्री के बलबूते बहुत से लोगो ने फर्श से अर्श तक का सफर देखा है, तो बहुतों ने अपने स्वर्णिम भविष्य का सपना पूरा किया है।

 ऐसे ही एक डायरेक्ट सेलिंग शख्सियत है प्रभु राम चौधरी, जिन्होंने इंडस्ट्री के माध्यम से अपने सपनो को जिया है।  

किसान परिवार में हुआ जन्म – प्रभु राम चौधरी का  जन्म राजस्थान के जोधपुर ज़िले के साथिन गांव में हुआ था। पिताजी साधारण से किसान थे और साथ ही घर खर्च चलाने के लिए पत्थर की गढ़ाई का काम भी किया करते थे। 

 प्रभु राम जी का जीवन इतनी गरीबी में बीता कि उनके पास पाँव में पहनने के लिए चप्पल तक नहीं थी , स्कूल जाने के लिए एक ड्रेस थी वो भी कई जगहों से सिली हुई। जैसे तैसे कर प्रभु राम जी ने 10वी पास की और पैसो की जरुरत को देखते हुए सरकारी नौकरी के फार्म भर दिए।  जिसमे से एयर फाॅर्स और फौज में उनका सलेक्शन हो गया। प्रभु राम जी हमेशा से देश की सेवा करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने फौज को चुना और कारगिल वॉर का हिस्सा बनकर जीवन और मृत्यु को काफी करीब से महसूस भी किया।

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का प्रवेश –  साल 2005 में किसी ने उन्हें डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के बारे में बताया  और उन्हें इंडस्ट्री बेहद पसंद आयी, उन्होंने तभी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को ज्वाइन भी कर लिया। हालांकि उन्होंने  इंडस्ट्री पर ज़्यादा भरोसा नहीं किया और इसे बीच में ही छोड़ कर कई जगह पैसा इन्वेस्ट करने लगे , लेकिन उन्हें हर जगह से केवल निराशा ही हाथ लगी।  साल 2016 में उन्हें फिर से डायरेक्ट सेलिंग करने का मौका मिला तब उन्होंने पूरी जी जान से इंडस्ट्री में अपना कदम जमाया और बेहद सफलता भी पाई। अपने अपलाइन की गाइडेन्स की बदौलत वह ऑडी कार अचीवर भी बने। 

जॉब छोड़ पूरी तरह डायरेक्ट सेलिंग की ज्वाइन –  इंडस्ट्री से अच्छी कमाई आती देख कर प्रभु राम जी ने फौज से रिटायरमेन्ट लेकर पूरी तरह से डायरेक्ट सेलिंग को ज्वाइन कर लिया। डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में प्रभु राम जी ने बहुत उतार चढ़ाव भी देखे लेकिन अपने दृढ़ निश्चय और अपलाइन की गाइडेन्स की मदद से  उन्होंने अपने जीवन में सक्सेस पाने के साथ साथ अपने सपनो को भी जिया।  

आज प्रभु राम चौधरी डायरेक्ट सेलिंग की वजह से बेहद गौरान्वित है , कभी फुल टाइम डायरेक्ट सेलिंग न करने की सलाह देने वाला उनका परिवार आज उनपर गर्व महसूस करता है और उनकी बेटी भी उनसे प्रभावित होकर एक डायरेक्ट सेलर बन चुकी है।  

डायरेक्ट सेलिंग नाउ प्रभु राम चौधरी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments