Home News Most Promising Direct Selling Leader of the Year 2023: Mr. Manas Mukherjee

Most Promising Direct Selling Leader of the Year 2023: Mr. Manas Mukherjee

0

कोलकाता में हुए डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023″ के समारोह में श्री मानस मुखर्जी को “मोस्ट प्रोमिसिंग डायरेक्ट सेलिंग लीडर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

डायरेक्ट सेलिंग नाउ द्वारा प्रस्तुत इन अवॉर्ड्स ने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के बेहतरीन लीडर्स को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया और उन्ही सम्मानित लीडर्स में से एक है श्री मानस मुखर्जी।

उनका संघर्ष, उद्यमिता, और समर्पण ने उन्हें ‘मोस्ट प्रोमिसिंग डायरेक्ट सेलिंग लीडर ऑफ़ द ईयर’ अवॉर्ड प्राप्त करने में सहायता प्रदान की। 

उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र में अपनी अद्वितीय पहचान बनाई है और एक नेतृत्व का प्रतीक बनने का संकल्प दिखाया है। 

अवॉर्ड प्राप्त कर उन्होंने द फेम शो विद राहुल एंड यामिनी में समय के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हमे न समय के साथ चलना चाहिए और न ही समय से पीछे, हमे हमेशा समय से आगे चलना चाहिए’। 

उनकी समय से आगे चलने की सोच उनकी दूरदर्शिता को प्रमाणित करती है। 

डायरेक्ट सेलिंग नाउ श्री मानस मुखर्जी को मोस्ट प्रोमिसिंग ‘डायरेक्ट सेलिंग लीडर ऑफ़ द ईयर’ अवॉर्ड प्राप्त करने पर बधाई देता है और उनकी अनूठी सोच का अभिवादन करता है। 

For More News Related To Direct Selling Industry Subscribe Our You Tube Channel

https://www.youtube.com/@directsellingnow

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here