Direct Selling: “जो नौकर बनना चाहते हैं वे पार्ट टाइम के रूप में डायरेक्ट सेलिंग में जा सकते हैं, और जो लोग लीडर बनने की इच्छा रखते हैं, वे फुल टाइम से इसमें खुद को समर्पित करें।” ये शब्द प्रख्यात उद्यमी श्री मुनीब निषद ने कहे। इस दौरान वो लखनऊ में आयोजित डायरेक्ट सेलिंग (Direct Selling) लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 को सम्बोधित कर रहे थे।
Direct Selling Awards News
यह समारोह व्यवसायिक और सामाजिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण और भव्य रहा। इस कार्यक्रम में देश भर के डायरेक्ट सेलिंग उद्योग की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें प्रख्यात उद्यमी श्री मुनीब निषद भी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान उन्हें “Visionary Direct Selling Leader of the Year 2024” अवार्ड से सम्मानित किया गया।
दर्शकों को संबोधित करते हुए, श्री निषद ने प्रत्यक्ष बिक्री में मात्र ज्ञान और डिग्री से अधिक आत्मविश्वास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डायरेक्ट सेलिंग में नॉलेज और डिग्री जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी सेल्फ कॉन्फिडेंस है।
श्री निषद ने डायरेक्ट सेलिंग को सौहार्द और सद्भावना पर आधारित बिज़नेस बताया और इस बात पर जोर दिया कि प्रगति के लिए आपसी सहयोग आवश्यक है। उन्होंने नकारात्मकता फैलाने या एक-दूसरे के खिलाफ काम करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे हालात में देश में डायरेक्ट सेलिंग को आगे बढ़ाने का सपना अधूरा रह जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर एक दूसरे के विरोध में नेगेटिविटी फैला कर काम करेंगे, तो ग्रोथ संभव नहीं है।
Direct Selling: सपनों को पूरा करना है, तो फुल टाइम करें
डायरेक्ट सेलिंग में करियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा “लीडर बनने की इच्छा रखने वाले लोग फुल टाइम से इसमें खुद को समर्पित करें। श्री निषद ने Direct Selling Now (DSN) के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे डायरेक्ट सेलर्स को पहचान दिलाने की एक उत्कृष्ट पहल माना।
बता दें कि “डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024” समारोह लखनऊ में आयोजित किया गया था! इस कार्यक्रम का आयोजन Direct Selling Now (DSN) द्वारा किया गया था, जिस दौरान Direct Selling इंडस्ट्री के टॉप लीडर्स समेत हज़ारों उभरते डायरेक्ट सेलर्स ने हिस्सा लिया।
Network Marketing Latest News
Direct Selling Leadership Award 2024: मुकेश शर्मा को मिला प्रभावशाली डायरेक्ट सेलिंग लीडर अवार्ड