RBI Warning: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को अनधिकृत (unauthorised) विदेशी मुद्रा (foreign exchange) ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स की चेतावनी सूची (alert list) को अपडेट किया है और इसमें 13 नई कंपनियों को जोड़ा है। इन कंपनियों को न तो विदेशी मुद्रा कारोबार (forex trading) करने का अधिकार है और न ही ये इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (electronic trading platform – ETP) के तौर पर काम कर सकती हैं। अब इस सूची में कुल 88 इकाइयां (entities) शामिल हो चुकी हैं।
इस नई सूची में Ranger Capital, TDFX, Inefex, YorkerFX, Growline, Think Market Stop Trader, FundedNext, Weltrade, festforex, FX Road, DBG Markets और Plusonetrade जैसे प्लेटफॉर्म्स के नाम जोड़े गए हैं।
RBI ने लोगों को फिर से आगाह (warn) किया है कि वे इन अनधिकृत (unauthorised) प्लेटफॉर्म्स से सावधान रहें और केवल उन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर निवेश करें, जो RBI द्वारा अधिकृत (authorised) हैं। ऐसे अवैध (illegal) फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर निवेश करने से न सिर्फ आपका पैसा जोखिम (risk) में पड़ सकता है, बल्कि कानूनी समस्याओं (legal trouble) का सामना भी करना पड़ सकता है।
लोगों को सलाह दी जाती है कि वे हमेशा RBI की वेबसाइट पर दी गई अधिकृत (authorised) इकाइयों की सूची से जानकारी लेकर ही फॉरेक्स ट्रेडिंग (forex trading) में निवेश करें। अनधिकृत (unauthorised) प्लेटफॉर्म्स पर किया गया निवेश पूरी तरह से असुरक्षित (unsafe) होता है और इससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
Direct Selling News In Hindi
“Telangana Direct Selling Conclave”: Industry और Government के बीच सहयोग की दिशा में बड़ा कदम