Friday, December 13, 2024
spot_img
HomeNewsगोवा सरकार द्वारा डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में मॉनिटरिंग पॉलिसी पर चर्चा हेतु...

गोवा सरकार द्वारा डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में मॉनिटरिंग पॉलिसी पर चर्चा हेतु बैठक का आयोजन

Network Marketing Breaking News: गोवा राज्य सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग (Department of Civil Supplies and Consumer Affairs) ने देश की विभिन्न डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशंस (Direct Selling Associations) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिस दौरान उपभोक्ता मामले विभाग के डायरेक्टर Shri Jayant G. Tari के साथ महत्वपूर्ण चर्चा हुई। विदित हो कि यह बैठक राज्य में डायरेक्ट सेलिंग हेतु मॉनिटरिंग पॉलिसी के लिए आयोजित की गई थी।

फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (FDSA) की ओर से वाइस प्रेजिडेंट श्री राजीव गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी श्री किशोर वर्मा और स्टेट एग्जीक्यूटिव श्री अर्जुन खन्ना ने बैठक में भाग लिया। इस बैठक में अन्य डीएस एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में Good Practices को बढ़ावा देना, अनैतिक और गलत प्रथाओं (Malpractices) पर नियंत्रण करना और डायरेक्ट सेलिंग के भविष्य पर चर्चा शामिल थी। डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए एक सुदृढ़ और पारदर्शी फ्रेमवर्क तैयार करने पर ज़ोर दिया गया।

Goa Government organized a meeting to discuss monitoring policy in direct selling industry

चूँकि मॉनिटरिंग कमिटी बन चुकी है, इसलिए कमिटी के कुशल कामकाज के लिए डिपार्टमेंट के अधिकारियों के लिए बहुत सी जानकारियाँ, स्पष्टीकरण और डायरेक्ट सेलिंग का भविष्य बताते हुए एक वर्कशॉप आयोजित करते हुए मॉनिटरिंग पॉलिसी के आरम्भ की घोषणा करने पर सुझाव भी दिए गए।

बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि सभी असोसिएशनों द्वारा मिलकर जल्द ही वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक को डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

“Discussion on Monitoring Policy in Direct Selling Industry organized by Goa Government”

The Department of Civil Supplies and Consumer Affairs of the Goa State Government organized an important meeting with all the Direct Selling Associations, during which an important discussion took place with Shri Jayant G. Tari, Director of Consumer Affairs Department.

On behalf of Federation of Direct Selling Association (FDSA), Vice President Mr. Rajiv Gupta, General Secretary Mr. Kishore Verma and State Executive Mr. Arjun Khanna participated in the meeting. Senior officials of other DS Associations were also present in this meeting.

The meeting included discussion on promoting good practices in the direct selling industry, controlling unethical and wrong practices and the future of direct selling. Emphasis was laid on creating a strong and transparent framework for the direct selling industry.

Since the monitoring committee has been formed, a lot of information, clarifications and suggestions were given to the department officials for the efficient functioning of the committee by organizing a workshop on the future of direct selling and announcing the launch of the monitoring policy.

During the meeting it was also decided that a workshop would soon be organized by all the associations together. This meeting is being considered as a milestone for the bright future of the direct selling industry.

Direct Selling Latest News

FDSA की Executive Committee में नई नियुक्तियां: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से किए वादे को निभाते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments