बहुत कम समय में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाने वाली ‘TercelHerbs’ उम्मीदों के नए-नए पंख जोड़ने में जुटी हुई है। इन्ही सपनो की उड़ान भरते हुए TercelHerbs की सवारी निकली उत्तराखंड के मसूरी,ऋषिकेश और हरिद्वार के चार दिवसीय टूर पर, जहाँ उन्होंने कॉन्फ्रेंस मीटिंग के साथ साथ मसूरी की हसीन वादियों और हरिद्वार की अद्भुत आत्मिकता का भी लुफ्त उठाया।

161 अचीवर्स के साथ उत्तराखंड के मसूरी पहुंची TercelHerbs ने रात के समय लजीज उत्तराखंडी भोजन के साथ उत्तराखंड के कल्चरल प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया।

चार दिवसीय इस आयोजन में मौज मस्ती और सैर सपाटा के साथ-साथ कॉन्फ्रेंस मीटिंग का भी आयोजन किया गया, जो सफलता और उत्साह से भरी हुई थी।

इस कॉन्फ्रेंस में TercelHerbs के MD & CEO श्री देवानंद यादव ने चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत की। कंपनी के सभी टॉप लीडर्स द्वारा श्री देवानंद यादव का फूल मालाओं द्वारा जोर शोर से स्वागत किया गया। उत्तराखंड में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस मीटिंग में कंपनी के मिशन और विज़न पर बेहद संजीदगी से चर्चा की गयी, जिसका मकसद कंपनी को आगे बढ़ाना था।

इसके साथ TercelHerbs ने आने वाले समय के लिए कंपनी के रोडमैप की प्लानिंग भी की। श्री देवानंद यादव ने आने वाले समय में सभी की बेहतरीन के लिए उठाये जाने वाले महत्वपूर्ण कदमो पे चर्चा की और पूरे जोश के साथ डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में छाने का ब्लू प्रिंट भी तैयार किया।

चार दिवसीय इस आयोजन में 161 अचीवर्स ने न केवल मसूरी की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाया बल्कि ऋषिकेश और हरिद्वार में भक्ति के समागम में भी डुबकी लगायी।

भक्ति,वादियों और पाठशाला से भरा ये सफर सभी अचीवर्स के लिए कभी न भूल पाने वाला यादगार सफर बना और एक बार फिर उत्तराखंड में TercelHerbs का डंका बजा।
Follow us on YouTube https://www.youtube.com/@directsellingnow Facebook https://www.facebook.com/directsellingnow , Instagram https://www.instagram.com/directsellingnow/?hl=en


