Sunday, December 21, 2025
spot_img
HomeNewsTerceherbs की कोरबा में फुल डे बिज़नेस वर्कशॉप का सफल आयोजन, 40+...

Terceherbs की कोरबा में फुल डे बिज़नेस वर्कशॉप का सफल आयोजन, 40+ डायरेक्ट सेलर्स ने लिया प्रशिक्षण

कोरबा (छत्तीसगढ़), छत्तीसगढ़ की पावन भूमि के जिला कोरबा में Full Day Business Workshop (Follow-up Training) का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष Workshop में 40 से अधिक डायरेक्ट सेलर्स ने भाग लिया और बिज़नेस ग्रोथ से जुड़ी महत्वपूर्ण रणनीतियों पर training ली।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री महेंद्र सूर्यवंशी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ टीम के जांबाज़ डायरेक्ट सेलर्स ने भविष्य की प्लानिंग, रणनीति और रोडमैप पर गहरी चर्चा की, जिससे प्रतिभागियों को सही दिशा और नई ऊर्जा मिली।

इस वर्कशॉप का सफल आयोजन टीम लीडर्स Mr. Hari Nishaad और Mrs. Jyoti Banare के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में सभी टॉप लीडर्स की सक्रिय सहभागिता और शानदार योगदान देखने को मिला।

आयोजकों एवं प्रतिभागियों ने MD & CEO श्री देवानंद यादव सर का मार्गदर्शन और निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और सदैव आगे बढ़ते रहने का जज़्बा दिखाया। 

यह वर्कशॉप न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि टीमवर्क, नेतृत्व और भविष्य की उड़ान को नई मजबूती देने वाली साबित हुई।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments