Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeFame talkछोटे से गांव से मोटिवेशनल स्पीकर तक का सफर "हर्षवर्धन जैन का...

छोटे से गांव से मोटिवेशनल स्पीकर तक का सफर “हर्षवर्धन जैन का सफर सबको देता है प्रेरणा” !

आज हम जिनके बारे में बताने वाले है वह डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का ही नहीं बल्कि मोटिवेशन की दुनिया का भी एक चमकता सितारा है। जी हाँ हम बात कर रहे है हर्षवर्धन जैन के बारे में। मिस्टर हर्षवर्धन जैन किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है।  वो आज एक सक्सेसफुल डायरेक्ट सेलर होने के साथ साथ एक सक्सेसफुल मोटिवेशनल स्पीकर भी है।  उनके यूट्यूब पर मिलियन फॉलोवर्स है।
चलिए जानते है कि मिस्टर हर्षवर्धन जैन का जन्म कहा हुआ और कब हुआ था।  हर्षवर्धन जैन का जन्म जयपुर के छोटे से गांव में 1980 हुआ था। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे हर्षवर्धन जैन हमेशा से समर्पित स्वभाव के थे, उन्हें बचपन से तैरने और क्रिकेट खेलने में बहुत रुचि थी। उन्होंने 5 वर्ष की आयु से ही गांव के तालाब में स्विमिंग करनी शुरू कर दी थी और उसमे भी महारत हासिल कर ली थी। मिस्टर हर्षवर्धन जैन का पढाई में ज़्यादा मन नहीं लगता था, यही कारण था कि BSC फर्स्ट ईयर में वह पास होने में विफल हो गये। हालाकि उनके फ़ैल होने के बाद उनके जीवन में काफी बदलाव आए उन्होंने फेल होने के बाद अपने जीवन को संघर्ष के साथ जीना शुरू कर दिया और अपनी बाइक छोड़कर बस से जाना शुरू कर दिया।
 उनके अंदर ऑब्जरवेशन करने की कला ने उन्हें जीवन में हर एक चीज़ में माहिर बना दिया। ग्रेजुएशन में दर्शनशाश्त्र सब्जेक्ट ने उनके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की या यूँ कहे उनका जीवन बदल दिया। केवल 20 साल की उम्र में वो डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री से रूबरू हुए। उनके दोस्त ने उन्हें बताया कि कोई अमेरिका से आया है। जब उन्होंने जाकर देखा तो वहां का सीन देखकर उनके होश उड़ गए क्योकि वह सभी नाच, गा  रहे थे झूम रहे थे और उसी तरीके से बिज़नेस करने की बात कह रहे थे। हर्षवर्धन जैन बताते है कि उन्हें ये चीज़ भा गयी क्योकि वह भी हमेशा मस्त मोला होकर काम करना चाहते थे और उसी दिन से उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग शुरू कर दी। डायरेक्ट सेलिंग में आने के बाद उनके जीवन ने करवट बदली और आज वो एक सक्सेसफूल मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में हम सब के सामने है। हालाकि मिस्टर हर्षवर्धन के जीवन में सबकुछ इतना आसान नहीं था, उन्होंने कई बार अपने जीवन में फेलियर देखा।  कंपनी बंद होने से लेकर जेल जाने तक उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखे पर कहते है ना सोने को चमकाने के लिए पहले उसे तराशा जाता है और तब जाकर उसमे चमक आती है। यही हर्षवर्धन जैन के साथ हुआ उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
(पत्नी सुशीला संग डांस करते हुए हर्षवर्धन जैन )
 अगर बात करे हर्षवर्धन जैन की मैरिड लाइफ की तो उनकी शादी सुशीला से हुई है जिससे उनके दो बच्चे भी है। छोटे गांव से मोटिवेशनल स्पीकर और बिज़नेसमेन बनने तक का सफर बेहद शानदार है।  
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments