CEDSA के द्वारा शूलिनी यूनिवर्सिटी (हिमाचल प्रदेश) में 12 से 13 जुलाई के दौरान दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए। डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए इस कॉन्क्लेव में CEDSA ने ‘गोल्डन रुद्राक्ष अवार्ड’ का भी आयोजन किया। पूरे भारत से उन 5 हस्तियों को चुना गया जिन्होंने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने और उसका परचम लहराने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवार्ड (गोल्डन रुद्राक्ष अवार्ड) से मोदीकेयर के फाउंडर और MD मिस्टर समीर मोदी, IDSA यानि इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन के चैयरमेन मिस्टर रजत बनर्जी, भारत सरकार के पूर्व सेक्टरी और ADSEI के सचिव IAS श्री हेम पाण्डे जी, FDSA के एक्सक्यूटिव समिति के सदस्य डॉक्टर सुरेंदर वत्स, मोटिवेशन स्पीकर और कोच मिस्टर दीपक बजाज को सम्मानित किया गया। ‘गोल्डन रुद्राक्ष अवार्ड’ पाकर सभी अवार्डीस ने ख़ुशी जताई और इंडस्ट्री के लिए हर दम कुछ नया करते रहने की भी बात कही।
यह भी पढ़े – https://directsellingnow.in/2022/07/13/5-आदतें-जो-देंगी-आपको-ग्लोइ/