Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeNewsCEDSA ने पूरा किया एक साल .....

CEDSA ने पूरा किया एक साल …..

CEDSA NEWS

CEDSA यानी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर डायरेक्ट सेलिन इन अकैडमिक्स का एक साल पूरा होने की ख़ुशी में एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है।  ये क्रायक्रम दो दिन का होगा.  कार्यक्रम की शुरुआत 11 जुलाई 2022 की रात से होगी और यह 13 जुलाई तक चलेगा।  Shoolini यूनिवर्सिटी और idsa के सहयोग से cidsa ने अपना एक साल पूरा कर लिया है। इसी अवसर पर CEDSA द्वारा एक भव्य कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है।  ये आयोजन हिमाचल की Shoolini यूनिवर्सिटी में ही आयोजित करने की तैयारी है।cedsa यानी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर डायरेक्ट सेलिन इन अकैडमिक्स अपनेआप में अनोखा और अलग सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस है। यह एशिया का पहला और पुरे विश्व का दूसरा डायरेक्ट सेल्लिंग का एक्सीलेंस सेण्टर है। पहला USA में स्थित है। CEDSA डायरेक्ट सेल्लिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा प्रोवाइड करवाती है। इसका उद्देश्य सभी डायरेक्ट सेल्लिंग एसोसिएट्स को रिसर्च के लिए एक कॉमन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना, डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में  जागरूकता फैलाना।IDSA और Shoolini यूनिवर्सिटी के मिले जुले प्रयास की वजह से CEDSA ने 2021 में पहला 26 स्टूडेंट का बैच मिला , जिसने डायरेक्ट सेलिंग में डिप्लोमा लेने वाले पहला बैच होने के कारण इंडस्ट्री में इतिहास रचा है। CEDSA के एक साल पुरे होने की ख़ुशी में ये कॉन्क्लेव आयोजित किया गया है, जिसमे इंडस्ट्री के कई जानेमाने लीडर्स शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments