Thursday, January 29, 2026
spot_img
HomeNews#directsellingsahihai-डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एप्लॉम्ब हेल्थकेयर लाएगी अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस उत्सव – द...

#directsellingsahihai-डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एप्लॉम्ब हेल्थकेयर लाएगी अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस उत्सव – द फ्रेंड्स कप – आईटीएफ एमटी 100

लखनऊ। हेल्थ, फिटनेस और वेलनेस के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बना चुकी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एप्लॉम्ब हेल्थकेयर एक बार फिर खेल जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए द फ्रेंड्स कप – आईटीएफ एमटी 100 सीनियर्स मेन एंड वूमेन टेनिस टूर्नामेंट प्रस्तुत करने जा रही है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 28 मार्च से 1 अप्रैल 2026 तक लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

एप्लॉम्ब हेल्थकेयर द्वारा प्रस्तुत यह टूर्नामेंट न केवल एक खेल प्रतियोगिता है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली, फिट इंडिया मूवमेंट और एक्टिव एजिंग जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है। एप्लॉम्ब हेल्थकेयर लंबे समय से खेल, स्वास्थ्य और वेलनेस को एक साथ जोड़ते हुए समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है।यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के निरिक्षण में मिनी स्टेडियम, विजयंत खंड, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में देश–विदेश के अनुभवी पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगता में सभी मुकाबले outdoor hard court पर खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट में सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्स डबल्स की स्पर्धाएं आयोजित होंगी। खिलाड़ियों के लिए 30+ से लेकर 65+ तक के विभिन्न आयु वर्ग निर्धारित किए गए हैं, जिससे सीनियर खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका मिलेगा।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए एक अनुभवी आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व श्री पुष्कर मिश्रा टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं प्रेसिडेंट के रूप में करेंगे, जबकि श्री स्वर्णेश चतुर्वेदी टूर्नामेंट ऑर्गनाइज़र की भूमिका निभाएंगे। आयोजन समिति में श्री नितिन गुप्ता (चेयरमैन), श्री तेजेंद्र तोमर (सेक्रेटरी), श्री अनुज पांडेय (ट्रेज़रर) एवं श्री समित केसरी (मैनेजर) भी शामिल हैं।

 इस अवसर पर एप्लॉम्ब हेल्थकेयर द्वारा उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल जी तथा सचिव श्री पुनीत अग्रवाल जी का विशेष आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग, मार्गदर्शन और समर्थन से इस अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन संभव हो पा रहा है। 

एप्लॉम्ब हेल्थकेयर का मानना है कि फिटनेस और खेल किसी भी उम्र की सीमा में बंधे नहीं होते। इसी सोच के साथ कंपनी सीनियर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इस तरह के आयोजन कंपनी के हैल्थी इंडिया बनाने की विचारधारा को और बल प्रदान करते है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments