Tuesday, February 11, 2025
spot_img
HomeNewsFDSA ने मनाई 12 वी वर्षगाठ

FDSA ने मनाई 12 वी वर्षगाठ

दिल्ली के द्वारका के रेडिसन ब्लू में FDSA यानि फेडरेशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन की 12वी अनिवर्सरी का आयोजन हुआ। जहाँ पूर्व सेक्रेटी, मिनिस्ट्री ऑफ़ कंस्यूमर अफेयर्स ऑफ़ इंडिया, श्री हेम पांडे जी मौजूद रहे उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग नाउ से अपने विचार साँझा करते हुए FDSA को डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण बताया। यही नहीं श्री हेम पांडे जी ने सभी की हौसला अफजाई भी की।  

 वही FDSA के वाईस प्रेसिडेंट मिस्टर राजीव गुप्ता जी ने आयोजन के बारे में डायरेक्ट सेलिंग नाउ से ख़ास बातचीत करते हुए बताया कि FDSA ने भारत में डायरेक्ट सेलिंग कानून बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

उन्होंने बताया Govt. Of India ने FDSA की अवधारणा के अनुरूप ही डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की गाइडलाइन्स तैयार की है। 

इसके साथ ही मिस्टर राजीव गुप्ता जी ने बताया FDSA ने नेगेटिव प्रोडक्ट की एक लिस्ट जारी की थी जिससे डायरेक्ट सेलर्स को बेहद लाभ हुआ और अब उसी तर्ज पर FDSA एक और मिशन शुरू करने जा रहा है जिसका नाम  ‘Mission Of Awareness’ जिसके माध्यम से इंडस्ट्री में घटित हो रही सभी गलत और गैरकानूनी चीज़ो के बारे में लोगो को जागरूक करवाया जायेगा।

 वही FDSA की 12वी वर्षगांठ में पहुंचे चैट विथ सुरेंदर वत्स के होस्ट मिस्टर सुरेंदर वत्स ने डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से FDSA के इस आयोजन पर उनको बधाई देने के साथ साथ FDSA से जुड़े हुए होने पर बहुत ख़ुशी जताई।  

उन्होंने कहा FDSA ने इंडस्ट्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण काम किये है। कुल मिलकार आयोजन सफल रहा।  

देखिए FDSA की वर्षगाठ का सेलिब्रेशन https://www.youtube.com/watch?v=OQlTfgXc_dU&t=6s

आपको बताते चले फेडरेशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन की शुरुआत साल 2011 में हुई।  भारत में डायरेक्ट सेलिंग को मान्यता दिलाने और उसके लिए गाइडलाइन्स बनवाने के लिए FDSA ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments