Tuesday, December 3, 2024
spot_img
HomeNewsDirect Selling: सही हैं, तो सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी: सचिव रोहित कुमार

Direct Selling: सही हैं, तो सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी: सचिव रोहित कुमार

Direct selling: डायरेक्ट सेलिंग के मद्देनजर आयोजित समारोह के दौरान उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग से कहा कि अधिकारी उसके व्यवसाय मॉडल में तब तक हस्तक्षेप नहीं करेंगे जब तक वह “सही” है। हालांकि उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग से जुड़े लोगों और व्यवसायों का चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को हल्के में ना लें।

Direct Selling News

गौरतलब है कि डायरेक्ट सेलिंग से जुड़े उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने आयोजित किया था।

सम्मेलन के दौरान सचिव रोहित कुमार सिंह ने मनी सर्कुलेशन और पोंजी स्कीम गतिविधियों के प्रति चिंता व्यक्त की। Direct Selling के मद्देनजर उन्होंने कहा कि “जब तक आप सही हैं, हम आपके साथ हैं। लेकिन इस इंडस्ट्री में मनी सर्कुलेशन जैसे मामलों में सरकार हस्तक्षेप जरूर करेगी। इस दिशा में उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री से अपने बिजनेस मॉडल में ट्रांसपेरेंसी लाने को कहा।

जैसा कि हम जानते हैं पिछले कुछ समय में सरकार ने डायरेक्ट सेलिंग में हो रही अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के प्रयास भी किए हैं।

बता दें कि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी एक ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित हुआ था। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT), एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया (ADSEI) और फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (FDSA) ने एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया। जिसमें देशभर की 25000 से ज्यादा महिला उद्यमी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

 

विराट महिला उद्यमी सम्मेलन: Direct Selling से जुड़ी महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments