Home News Inspiring Direct Selling Youth Leader of the Year 2023: Mr. Soumyajit Panda

Inspiring Direct Selling Youth Leader of the Year 2023: Mr. Soumyajit Panda

0
Inspiring Direct Selling Youth Leader of the Year 2023: Mr. Soumyajit Panda

कोलकाता के मिनी थिएटर, साइंस सिटी ऑडिटोरियम में डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड का शुभारंभ हुआ।

इसके फाउंडर राहुल शर्मा और यामिनी शर्मा ने इंडस्ट्री के सबसे योग्य लीडर्स को इन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

श्री सौम्यजीत पांडा को ‘इंस्पायरिंग डायरेक्ट सेलिंग युथ लीडर ऑफ़ द ईयर’ से नवाज़ा गया। अवॉर्ड प्राप्त कर सौम्यजीत पांडा ने अपनी अपलाइन और अवॉर्ड के ऑर्गनाइज़र का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने बताया डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री मात्र 5 साल में एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के रूप में जानी जायेगी।

अपने जीवन में डायरेक्ट सेलिंग के शुरूआती चरण में चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआत काफी मुश्किल थी, सभी रिश्तेदारों ने उनसे मुँह मोड़ लिया था, लेकिन डायरेक्ट सेलिंग ने समाज में उन्हें रुतबा और शोहरत दोनों दिलवाया। 

‘द फेम शो विद राहुल एंड यामिनी’ में श्री सौम्यजीत पांडा ने मीडिया की भूमिका पर बात करते हुए कहा कि मीडिया इंडस्ट्री की दिशा और दशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

डायरेक्ट सेलिंग नाउ उन्हें ‘इंस्पायरिंग डायरेक्ट सेलिंग युथ लीडर ऑफ़ द ईयर’ अवॉर्ड प्राप्त करने पर बधाई देता है और आशा करता है कि हमेशा सभी को प्रेरित करते रहेंगे। 

For More News Related To Direct Selling Industry Subscribe Our You Tube Channel

https://www.youtube.com/@directsellingnow

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here