Home News Most Admired Network Marketing Company Of The Year – Mr. Rana Ghosh

Most Admired Network Marketing Company Of The Year – Mr. Rana Ghosh

0
Most Admired Network Marketing Company Of The Year – Mr. Rana Ghosh

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री लाखो करोड़ो लोगो को रोजगार से साधन उपलब्ध करवाती है। यह इंडस्ट्री हर वर्ष सफलता के नए कीर्तिमान हासिल कर रही है और ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स’ जैसे आयोजन इस इंडस्ट्री की छवि को सकारात्मक बनाने में और इसको एक प्रतिष्ठित रूप देने में लगे हुए है।

इसी कड़ी में नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स के दूसरे सीजन का आयोजन दिल्ली में बेहद धूम धाम से हुआ।

नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2023 में ‘SBDS Marketing Pvt Ltd’ ने ‘Most Admired Network Marketing Company Of The Year’ के रूप में अपनी जगह बनायीं। 

कंपनी के CEO श्री राणा घोष ने बॉलीवुड अदाकारा मंदिरा बेदी, IAS  रिटायर्ड हेम पांडे जी (Ex. Secretary, Ministry of Consumer Affairs) और NMA के आयोजक श्री राहुल शर्मा तथा यामिनी शर्मा के हाथो से अवॉर्ड ग्रहण किया। 

अवॉर्ड पाने पर SBDS Marketing Pvt Ltd CEO श्री राणा घोष ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद किया और कहा कि Most Admired Network Marketing Company Of The Year अवॉर्ड उनके लिए बहुत महत्वूर्ण है। 

आपको बता दे SBDS Marketing Pvt Ltd की स्थापना साल 2013 एक प्रोडक्ट बेस्ड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के रूप में हुई तथा कंपनी अपने स्वस्थ वातावरण, संपन्न और बेहतर देश के अपने उदेश्य पर लगातार काम कर रही है। 

डायरेक्ट सेलिंग नाउ श्री राणा घोष जी को ‘Most Admired Network Marketing Company Of The Year’ अवॉर्ड जितने पर अनेको बधाई देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here