Saturday, April 12, 2025
spot_img
HomeNewsMost Emerging Direct Selling Leader of the Year 2023: Mr. Sukanta Jena

Most Emerging Direct Selling Leader of the Year 2023: Mr. Sukanta Jena

मेहनत एक ऐसी कड़ी है, जो आपको एक दिन सफलता से जरूर जोड़ती है और ऐसे ही अपनी मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त की श्री सुकांत जेना ने।

पैदल चल कर डायरेक्ट सेलिंग करने से लेकर लक्सरी गाड़ियों में घूमने तक का उनका यह सफर बेहद कठिनाइयों और चुनौतियों से भरा हुआ रहा, लेकिन पैसा कमाने और सफलता पाने की ज़िद ने उन्हें आज ‘मोस्ट इमर्जिंग डायरेक्ट सेलिंग लीडर ऑफ़ द ईयर’ अवॉर्ड का हक़दार बनाया। 

डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड द्वारा उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

उड़ीसा के एक छोटे से गांव से उन्होंने बेहद मुफलिसी में अपने डायरेक्ट सेलिंग करियर की शुरुआत और आज उनकी एक लम्बी चौड़ी टीम है। उनकी हर दम मेहनत करने और हालातों से लड़ने के जस्बे ने उन्हें इमर्जिंग लीडर के रूप में सबके समक्ष पेश किया है।

‘द फेम शो विद राहुल एंड यामिनी’ में अपने  बैकग्राउंड का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बहुत कम उम्र में वह अपना घर छोड़कर भाग गए थे और उन्होंने मात्र 100 रुपए महीना में एक होटल में नौकरी भी की।

बचपन से लेकर जवानी तक वह अपनी परिस्थितियों से लड़ते रहे और अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने सफलता को प्राप्त किया।

डायरेक्ट सेलिंग नाउ उन्हें ‘मोस्ट इमर्जिंग डायरेक्ट सेलिंग लीडर ऑफ़ द ईयर’ प्राप्त करने पर बधाई देता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है।

For More News Related To Direct Selling Industry Subscribe Our You Tube Channel

https://www.youtube.com/@directsellingnow

ViaNews
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments