Home News Most Emerging Network Marketing Leader Of the Year- Mr. Jayesh Sharma

Most Emerging Network Marketing Leader Of the Year- Mr. Jayesh Sharma

0
Most Emerging Network Marketing Leader Of the Year- Mr. Jayesh Sharma

नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है। जिसकी नीव रियल आर्ट पिक्चर के फाउंडर श्री राहुल शर्मा और यामिनी शर्मा ने रखी। 

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में सकारात्मकता का प्रचार प्रसार करने के लिए दिल्ली के ताज पैलेस में दूसरे नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। 

आयोजन में डायरेक्ट सेलिंग कम्पनीज ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स की जमकर सराहना भी की। 

नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स की कई श्रेणियाँ है जिसमे से एक महत्वपूर्ण श्रेणी है  ‘Most Emerging Network Marketing Leader Of the Year’ और इस अवॉर्ड के हकदार बने Niraag India Pvt Ltd के पहले डाइमंड श्री जयेश शर्मा जी। 

जयेश शर्मा जी ने एक सच्चे और कर्मठ डायरेक्ट सेलर के रूप में अपनी पहचान इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों से ही बनायीं। इस अवॉर्ड तक पहुंचना जयेश जी के लिए बिलकुल आसान नहीं था, लेकिन जयेश जी ने अपनी हिम्मत और कठिन परिश्रम से इसे हासिल किया।  

डायरेक्ट सेलिंग नाउ जयेश जी को Most Emerging Network Marketing Leader Of the Year अवॉर्ड जितने पर ढेर सारी बधाई देता है और कामना करता है कि जयेश जी जैसे मेहनती लीडर इंडस्ट्री को मिलते रहे। 

‘For News related to Direct Selling Industry Watch First & Only News Channel of Direct Selling Industry Direct Selling Now’

 https://www.youtube.com/@directsellingnow

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here