Home News Network Marketing Guru Award – Prof. K.N Vasupalaiah & Dr. Rathna Vasupal

Network Marketing Guru Award – Prof. K.N Vasupalaiah & Dr. Rathna Vasupal

0
Network Marketing Guru Award – Prof. K.N Vasupalaiah & Dr. Rathna Vasupal

सोचिये अगर हमारे जीवन में गुरु न हो तो हमारा जीवन कैसा होगा। साधारण शब्दों में कहु तो दिशाहीन।

गुरु की  महत्वता को समझते हुए ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स’  ने ‘Network Marketing Guru Award’ से सम्मानित किया ज्ञान के उस ज्योतिपुंज को जिसने अपनी रौशनी से लाखो के जीवन में प्रकाश प्रज्वलित कर उनका जीवन बदल दिया और वो गुरु है ‘Prof. K.N Vasupalaiah  and  Dr. RATHNA VASUPAL’ .

डायरेक्ट सेलिंग नाउ से ख़ास बातचीत करते हुए Prof. K.N Vasupalaiah जी ने इस अवॉर्ड को प्राप्त करने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स के प्रयासों की जमकर सरहना की।

 Prof. K.N Vasupalaiah जी ने बताया कि वह हमेशा से समाज के लिए कुछ करना चाहते थे और जब उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग का प्लेटफार्म देखा तो वह तुरंत अपनी तक़रीबन 1 लाख रुपए की (आज से तक़रीबन 25 साल पहले) सरकारी नौकरी छोड़कर इस इंडस्ट्री में आ गए। 

उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि लाखो लोगो के जीवन में रोजगार दिया और उन्हें फर्श से अर्श तक का सफर तय करवाया।

डायरेक्ट सेलिंग नाउ  Prof. K.N Vasupalaiah and  Dr. RATHNA VASUPAL के इस निस्वार्थ भाव से किये गए कार्य की प्रशंसा करता है और लाखो लोगो के जीवन को दिशा दिखाकर उनके जीवन को बदलने वाले गुरु को प्रणाम करता है। 

Watch Direct Selling Now for ‘Direct Selling News’

https://www.youtube.com/@directsellingnow

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here