Home News Outstanding Contribution Award 2025 goes to Shoolini University :- Mr. Jitender Arora & Mr. Kamal Kant Vashistha.

Outstanding Contribution Award 2025 goes to Shoolini University :- Mr. Jitender Arora & Mr. Kamal Kant Vashistha.

0
Outstanding Contribution Award 2025 goes to Shoolini University :- Mr. Jitender Arora & Mr. Kamal Kant Vashistha.

नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2025 के भव्य आयोजन में Outstanding Contribution Award 2025 का सम्मान Shoolini University को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री जितेन्द्र अरोड़ा जी और श्री कमलकांत वशिष्ठ जी को डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।  इस पुरस्कार को बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मुख्य अतिथि रिचा चड्ढा और FDSA (फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन) के अध्यक्ष श्री ए.पी. रेड्डी जी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मौके पर डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र के कई नामचीन प्रतिनिधि और शिक्षाविद मौजूद रहे।

सम्मान प्राप्त करने के पश्चात अपने विचार साझा करते हुए श्री जितेन्द्र अरोड़ा जी ने कहा, “शिक्षा बेचीं नहीं जाती, बल्कि फैलाई जाती हैं। जब किसी विषय की जानकारी हो जाती है, तो व्यक्ति खुद को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर पाता है।”उन्होंने आगे कहा कि डायरेक्ट सेलिंग के कोर्स को केवल एक शैक्षणिक विषय न मानकर एक एक्सटेंशन ऑफ़ नॉलेज के रूप में देखा जाना चाहिए, जिससे छात्र भविष्य में इस क्षेत्र में बेहतर तरीके से आगे बढ़ सकें। 

इस अवसर पर श्री कमलकांत वशिष्ठ जी ने कहा, उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग को एक मिशन बताया और कहा कि, “डायरेक्ट सेलिंग कोर्स को एक यज्ञ की तरह लें, जिससे यह इंडस्ट्री एक संगठित और सशक्त दिशा में आगे बढ़ सके।”


नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2025 उद्योग के उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने वाला एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है, जो न केवल उपलब्धियों का सम्मान करता है, बल्कि डायरेक्ट सेलिंग को एक जिम्मेदार और शिक्षित पेशे के रूप में आगे बढ़ाने का कार्य भी कर रहा है।  

Watch Direct Selling News on ‘Direct Selling Now’