Home News Outstanding Contribution Award For Direct Selling Industry – Mr. Zakir Hussain

Outstanding Contribution Award For Direct Selling Industry – Mr. Zakir Hussain

0
Outstanding Contribution Award For Direct Selling Industry – Mr. Zakir Hussain

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री 2016 से पहले बेहद मुश्किल भरे समय से गुजर रही थी। इंडस्ट्री न केवल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही थी बल्कि अपने लिए क़ानूनी मान्यता की भी मांग कर रही थी।

ऐसे समय में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का हाथ पकड़ कर उसे गाइडलाइन्स देने वालो का आभार यह इंडस्ट्री कभी नहीं भूलेगी।

इसीलिए ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ ने Outstanding Contribution Award For Direct Selling Industry से श्री ज़ाकिर हुसैन जी को सम्मानित किया। 

इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की तरफ विशेष रूझान रखते हुए और इसकी महत्वता को समझते हुए अनेक मिनिस्ट्री,डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन जैसे FDSA,IDSA से मीटिंग की और साथ ही कई इंटरनेशनल बॉडीज जैसे FICCI,CII इत्यादि से भी मीटिंग कर इंडस्ट्री को किस तरह से रेगुलेट किया जाये इसपर चर्चा की।

श्री ज़ाकिर हुसैन जैसे व्यक्तित्व की वजह से ही डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को एक नयी पहचान मिली है। 

डायरेक्ट सेलिंग नाउ श्री ज़ाकिर हुसैन जी को ‘Outstanding Contribution Award For Direct Selling Industry’ अवॉर्ड प्राप्त करने पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता है और इनका धन्यवाद करता है। 

For More News Subscribe ‘Direct Selling Now’

https://www.youtube.com/@directsellingnow

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here