Wednesday, January 29, 2025
spot_img
HomeNewsSay No To Plastic और पौधारोपण मुहिम के समर्थन में डायरेक्ट सेलिंग...

Say No To Plastic और पौधारोपण मुहिम के समर्थन में डायरेक्ट सेलिंग नाउ

प्रकृति या यूँ कहे पर्यावरण हमें कितना कुछ देती है लेकिन बदले में हमसे कुछ नहीं मांगती ।  लेकिन क्या आपको नहीं लगता हमें भी बदले में प्रकृति का ख्याल रखकर उसका सम्मान करना चाहिए । पर्यावरण के ख्याल रखने की सोच लेकर  Aplomb Health Care Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पुष्कर मिश्रा ने  लखनऊ में ‘SAY NO TO PLASTIC’ अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वस्थ रखने का बीड़ा भी उठाया।  इस अभियान के शुभारम्भ के लिए लखनऊ नगर निगम की पहली महिला महापौर संयुक्ता भाटिया और उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री श्री वीरेंद्र तिवारी उपस्थित हुए। यही नहीं SR EDUCATION  के फाउंडर मिस्टर पवन सिंह और अनूप मिश्रा जी भी मंच पर मौजूद रहे।  SAY NO TO PLASTIC अभियान की शुरआत करते हुए लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक हमें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे हमें बेहद नुक्सान होता है।  जानवर इस तरह के प्लास्टिक खा लेते है उससे उनके शरीर को तो नुक्सान होता ही है साथ ही हमारे शरीर को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। श्री पुष्कर मिश्रा की पर्यावरण को बचाने की इस पहल की डायरेक्ट सेलिंग नाउ सराहना करता है।  इसके साथ ही डायरेक्ट सेलिंग नाउ आप सभी डायरेक्ट सेलर्स से अपील करता है कि आप सभी ऐसी पहल शुरू करें और उनका हिस्सा बने।

यह भी देखें –https://www.youtube.com/watch?v=PBQxKe-yYDI

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. It’s really amazing step which will definitely convey a message to public … Keep earth clean & pollution free is only posible through such miraculous steps like planting trees & stopping use of plastic etc .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments