Home News Startup Network Marketing Company of the Year 2025 – Pradeep Kakkar & Priyanka Kakkar

Startup Network Marketing Company of the Year 2025 – Pradeep Kakkar & Priyanka Kakkar

0
Startup Network Marketing Company of the Year 2025 –  Pradeep Kakkar & Priyanka Kakkar

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित मंच  नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2025 में Startup Network Marketing Company of the Year 2025 का सम्मान Atmantan Wellness Pvt. Ltd. को प्रदान किया गया। कंपनी के निदेशक श्री प्रदीप कक्कड़ जी एवं श्रीमती प्रियंका कक्कड़ जी ने यह सम्मान ग्रहण किया।

इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ कंपनी के लिए नहीं, बल्कि उस हर व्यक्ति के लिए है जो डायरेक्ट सेलिंग को एक सशक्त करियर विकल्प मानकर इससे जुड़ रहा है।

अत्मंतन वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड ने स्वास्थ्य और समग्र जीवनशैली के क्षेत्र में कम समय में उल्लेखनीय पहचान बनाई है। कंपनी ने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और प्रोफेशनल कार्यप्रणाली के माध्यम से मार्केट में विश्वास अर्जित किया है, जो किसी भी स्टार्टअप के लिए प्रेरणादायक है।   

Keep Watching ‘Direct Selling Now’

https://www.facebook.com/reel/664913209866988