8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, नई दिल्ली का इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम ”विराट लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन” का साक्षी बना। डायरेक्ट सेलिंग (Direct Selling) इंडस्ट्री के मद्देनज़र आयोजित इस समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल शामिल रहे। इस समारोह की भव्यता का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इस आयोजन में, डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसके अलावा, कार्यक्रम में, CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल, FDSA के प्रेसिडेंट ए.पी. रेड्डी और ADSEI के अध्यक्ष श्री संजीव और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Direct Selling Leader news
Virat Mahila Sammelan में शामिल हुईं 25 हज़ार से ज्यादा महिलाएं
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का आयोजन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT), ने डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र के दो बड़े संगठनों- एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया (ADSEI) और फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (FDSA) के साथ मिलकर किया। इस महासम्मेलन में देशभर की 25000 महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
40 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा: केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी
सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा- ”देशभर की 2 करोड़ से ज्यादा महिलाएं डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। उन्होंने इन महिलाओं को परिवार का सृजन करने वाली, समाज का आधार और लक्ष्मी स्वरूपा कहा। उन्होंने कहा कि यह मातृशक्ति, अन्नपूर्णा आज डायरेक्ट सेलिंग (Direct selling) के साथ जुड़कर अपने घर, राज्य और पूरे देश के लिए लक्ष्मी स्वरूपा बन चुकी है।“
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि “महिलाओं की भूमिका को समझते हुए राजनीति में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। लोगों में एकजुटता की भावना को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि ”समाज में महिला और पुरुष मिलकर काम करेंगे, तो हर लक्ष्य पाया जा सकता है।“
समारोह में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उन्होंने ” फेडरेशन और ऐसोसिएशन में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने फेडरेशन और ऐसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारियों से अनुरोध किया कि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के जरिए, महिला शक्ति को आने वाले समय में और समृद्ध बनाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाए।
चिट फंड से अलग हुई डायरेक्ट सेलिंग: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
इस दौरान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सम्मेलन में शामिल सभी लोगों को शिवरात्रि और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए इस भव्य समारोह की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने, “कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT), एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटीटीज ऑफ इंडिया (ADSEI) और फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (FDSA) के प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन संगठनों ने सरकार को बताया है कि ईमानदार और अच्छे कानून लागू करके, डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को प्रमोट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चिट फंड जैसी बीमारियों से डायरेक्ट सेलिंग को अलग करने का काम, सभी के एकजुट प्रयासों से संभव हो पाया है, जिसकी बदौलत आज डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री कई महिलाओं को नए मौके दे रही है और समाज के हर वर्ग की जरूरतें पूरी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह इंडस्ट्री युवाओं को नए-नए नवीन विचारों के जरिए, अच्छी क्वालिटी का सामान, कम कीमत में सही दाम पर लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित कर रही है।“
हालांकि, इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (IDSA) इस समारोह में उपस्थित नहीं हुई। गौरतलब है कि इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (IDSA) भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए एक स्वायत्त और सेल्फ रेगुलेटरी निकाय है। सरकार, इस इंडस्ट्री से जुड़े जो भी नियम-कानून बनाती है, यह ऐसोसिएशन उन मामलों में सरकार के साथ मिलकर काम करती है, ताकि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को और सरल बनाया जा सके। यानी कि यह इस इंडस्ट्री और सरकार के बीच पुल की तरह काम करती है। ऐसे में इस संगठन का, डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के इतने बड़े सम्मेलन में शामिल न होना, आश्चर्यजनक था। अंदाजा है कि कुछ कंपनियों ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया।
डायरेक्ट सेलिंग ताज़ा ख़बरें
हालांकि आयोजकों को, इस समारोह की सम्पन्नता के लिए Direct Selling Now की ओर से, बहुत-बहुत शुभकामनाएं।