Home News Women Entrepreneur of the Year – Mrs. Rajwinder Kaur

Women Entrepreneur of the Year – Mrs. Rajwinder Kaur

0
Women Entrepreneur of the Year – Mrs. Rajwinder Kaur

पत्रकार Anna Wintour ने कहा है कि ‘सबसे सफल महिलाये वही होती है जिन्होंने अपनी किस्मत खुद बनायीं है’ और नेटवर्क मार्केटिंग  ‘Women Entrepreneur of the Year’ श्रीमती ‘राजविंदर कौर’ जी भी एक ऐसी महिला है जिन्होंने अपनी किस्मत खुद अपनी मेहनत और क़ाबलियत से बनायीं है।

फेसबुक पर एक विज्ञापन देखकर इन्होने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में प्रवेश किया और देखते ही देखते मेहनत और सच्ची लगन से अपनी खुद की कंपनी Clardey Global Pvt. Ltd की स्थापना की। 

आज राजविंदर जी अपने सपनो के साथ साथ हज़ारो डायरेक्ट सेलर्स के सपने भी साकार कर रही है और इंडस्ट्री में महिलाओं के प्रवेश करने के हौंसलो को बुलंद कर रही है।

आपको बता दे दिल्ली के आलीशान होटल ‘द ताज पैलेस’ में ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2023’ का सफल आयोजन हुआ।  इस आयोजन में बॉलीवुड सेलेब्रेटी के साथ साथ डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के नामचीन चेहरों ने शिरकत की तथा NMA की गरिमा को और ज़्यादा बढ़ाया।

नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स यह विश्वास रखता है कि महिला किसी से कम नहीं है तथा इसी उदेश्य से NMA ने  ‘Women Entrepreneur of the Year’ से ‘श्रीमती राजविंदर’ कौर जी को नवाजा। 

राजविंदर जी की मेहनत किसी से छुपी नहीं और डायरेक्ट सेलिंग नाउ उनके इस बेहतरीन सफर के लिए उनको ढेर सारी शुभकामनाएं देता है और कामना करता है कि वह हर साल नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स की विजेता बने। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here