भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री बहुत तेज़ी से बढ़ रही है, ऐसे में अब वो दिन दूर नहीं जब इंडस्ट्री भारत की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री देश के कोने कोने में आयुर्वेद को आगे ले जाने और देश में बेरोजगारी को दूर करने के उदेश्य में काम करने के साथ महिलाओ के लिए रोज़गार के समान अवसर उपलब्ध करवाने में भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है और इसकी जीती जागती मिसाल है ‘क्लारडे ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड’। जिसकी CMD राजविंदर कौर जी है, जिन्होंने अपने बुलंद रवैये और टीम की मेहनत के बलबूते कंपनी को एक मुकाम तक पहुचाया है।
कंपनी ने इंडस्ट्री में एक साल पूरे कर लिए है। एक साल पुरे होने की ख़ुशी में क्लारडे ने अमृतसर में भव्य इवेंट का आयोजन किया, जिसमे कंपनी की CMD मिसेस राजविंदर कौर और CEO मिस्टर अशोक भाटिया के साथ और भी डायरेक्टर्स मौजूद रहे। आयोजन बेहद ख़ास रहा और इसमें सभी अचीवर्स को फूल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन में मौजूद कंपनी की CMD मिसेस राजविंदर कौर ने सभी का तहे दिल से स्वागत करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी। मिसेस राजविंदर कौर ने कहा क्लारडे में ईमानदारी और मेहनत से काम करने वाले डायरेक्ट सेलर्स को उचाईयो तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता। आपको बता दे CLARDEY GLOBAL PRIVATE LTD की शुरुआत 3 दिसंबर 2021 में पंजाब के अमृतसर से हुई और आज इसका कारवां देश के कई कोने में फ़ैल चूका है। कंपनी आयुर्वेदिक और ब्यूटी के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है।
Follow Us on YOUTUBE-https://www.youtube.com/@directsellingnow/videos