Sunday, December 8, 2024
spot_img
HomeFame talkNo Rest Until Best - Kunal Kamra

No Rest Until Best – Kunal Kamra

डायरेक्ट सेलिंग फेम 'कुनाल कामरा' की कहानी

‘जब तक आपको सबसे बेहतर न मिल जाए, तब तक जीवन में कभी रुकना नहीं चाहिए’ ऐसी सोच रखने वाले डायरेक्ट सेलिंग फेम मिस्टर कुनाल कामरा आज डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से एक ऐसा जीवन जी रहे है जिसकी उन्होंने हमेशा से कल्पना की थी। 

मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ जन्म – लुधियाना  से बिलोंग करने वाले कुनाल कामरा जी का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। पैसो की तंगी की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी, लेकिन कुनाल जी हमेशा से मेहनती और दृढ़निश्चयी स्वभाव के थे। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से न केवल पढाई पूरी की बल्कि MBA और लॉ जैसी डिग्री भी हासिल की। 

नौकरी छोड़ डायरेक्ट सेलिंग में किया प्रवेश – अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने सपनो की उड़ान भरने के लिए उन्होंने एक MNC में नौकरी की , जहाँ उन्हें 70 हज़ार रुपए महीना मिलता था।  लेकिन उस नौकरी से कुनाल जी को संतुष्टि नहीं मिली और उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़ साल 2012 में डायरेक्ट सेलिंग ज्वाइन कर ली।

शुरूआती दौर में परिवार समेत दोस्तों ने उनके फैसले का विरोध किया। कुनाल जी बताते है कि जब उनके पहले महीने का चेक मात्र 73 रुपए आया तब सभी ने उनका खूब मज़ाक बनाया , यहाँ तक सब उन्हें पागल तक कहने लगे थे। लेकिन कुनाल जी ने धैर्य और मेहनत को अपना हथियार बनाया और एक महान व्यक्ति की बात याद की ‘अगर लोग आपको पागल समझने लगे है तो समझो आप इतिहास रचने वाले है’ और इसी ने उनके जीवन की दिशा बदल दी।  

कामयाबी का शिखर – दूसरे महीने में उनका पेआउट 1200 फिर तीन हज़ार और धीरे धीरे ऐसा समय भी आया जब उनका पेआउट लाखो में पहुंच गया। कभी दाने दाने के लिए मोहताज़ होने वाले कुनाल जी आज आलिशान जीवनशैली जी रहे है। एक समय ऐसा था जब उनके पास ट्रैन में सफर करने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे और आज उन के पास कई लक्सरी गाड़िया है।  कुनाल जी बताते है उनके जीवन में इतनी आर्थिक तंगी आयी कि उनके पास अपनी बीवी के डिलीवरी करवाने तक के पैसे नहीं थे। समय बहुत मुश्किल था लेकिन उन्होंने कभी भी मेहनत , लगन और हिम्मत का साथ नहीं छोड़ा। आज उनके एक सही निर्णय और निरंतरता ने उनको फर्श से अर्श तक का सफर तय करवाया है।

तीन बातों ने बदला जीवन – तीन बातें  समय का सदुपयोग, स्किल को अपग्रेड करना और खुद को सुधारना पर कुनाल कामरा जी पूर्णतय विश्वास करते है और इन्ही तीन बिंदुओं की बदौलत उन्होंने कामयाबी के शिखर को पाया है। 

  हमेशा अपने निर्णयों पर निरंतरता के साथ काम करने वाले कुनाल कामरा जी ऐसे मुकाम पर पहुंच चुके है जहा लोग उनकी इज़्ज़त करते है, उनके साथ जुड़ना चाहते है।  डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में अपने दृढ़ संकल्प के बलबूते उतरे कुनाल जी डायरेक्ट सेलिंग की वजह से 15 विदेश यात्राएं कर चुके है , कई गाड़िया और प्रॉपर्टीज उनके नाम पर अर्जित है और वो जो चाहे उसे खरीद सकते है।  कुनाल कामरा जी के जीवन की कहानी न जाने कितने लोगो को इंडस्ट्री में आने के लिए प्रभावित करती है।  डायरेक्ट सेलिंग नाउ कुनाल कामरा जी को उनकी सफलता पर ढेर सारी बधाई देते हुए उनकी अच्छी सेहत की कामना करता है।   

देखें –https://www.youtube.com/watch?v=dMXs-oHJVDI&t=68s

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

  1. My great Mentor … इनके मार्गदर्शन से आज मैं डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में एक अच्छे प्लेटफार्म ओर एक अच्छे लेवल पर काम कर पा रहा हूँ…मैंने भगवान नही देखा लेकिन मैं कुणाल जी को भगवान के रूप में देखता हूँ… He is very honest & Down to earth personality… Thankyou Direct selling industry
    Thank-you Great Upline Kunal kamra ji…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments