दिल्ली के ताज पैलेस में सम्पन हुए नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2023 ने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की एथिकल योग्य कम्पनीज और डायरेक्ट सेलर्स को सम्मानित किया। इस मौके पर पहुंचे अवार्डीस ने नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2023 जीतने पर अपना उत्साह प्रदर्शित किया।
नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स के आयोजक श्री राहुल शर्मा और यामिनी शर्मा ने डायरेक्ट सेलिंग नाउ से ख़ास बातचीत में बताया कि “अवार्डीस का चयन गहन विचार विमर्श के पश्चात तय किया गया और यह करना बहुत मुश्किल भरा भी रहा”।
‘नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2023’ की अन्य
पुरस्कार की श्रेणियों की सूची इस प्रकार है :
स्टार्टअप ऑफ़ द ईयर – श्री देवानंद यादव (टर्सल हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड)
मोस्ट इमर्जिंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ़ द ईयर – श्री सुमित गुप्ता और श्रीमती प्रिया गुप्ता (जे डी ड्रीम्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड)
मोस्ट इमर्जिंग नेटवर्क मार्केटिंग लीडर ऑफ़ द ईयर – श्री जयेश शर्मा (निराग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)
वीमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर – श्रीमती राजविंदर कौर (क्लारडे ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड)
मोस्ट एडमायर्ड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ़ द ईयर – श्री राणा घोष (एस बी डी एस मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड)
यंगेस्ट एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर – श्री भवानी शंकर, श्री हिम्मत कठैत , श्री लालचंद कुमावत (Asclecare Wellness Pvt. Ltd)
नेटवर्क मार्केटिंग एजुकेशन सिस्टम ऑफ़ द ईयर -चैंपियन सक्सेस सिस्टम (निराग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)
प्रोडक्ट ऑफ़ द ईयर – Kan Boost (kanwhizz Sales & Marketing Pvt. Ltd)
सी ई ओ ऑफ़ द ईयर – श्री राजीव सिंह ठाकुर (किंगवन हैल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड )
मोस्ट ट्रस्टेड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ़ द ईयर – श्री राज कुमार सिंह (आर एल आई मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड)
इनोवेटिव प्रोडक्ट ऑफ़ द ईयर – श्री भारत भूषण और श्री विशाल बंसल (जेस्टिमा वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड)
नेटवर्क मार्केटिंग कपल ऑफ़ द ईयर -श्री महावीर कैंतुरा और श्रीमती सोनम कैंतुरा
मोस्ट प्रोमिसिंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी विद रिसर्च एंड डेवलपमेंट – डॉ शिब प्रसाद गोस्वाइन और श्रीमती चंद्रिमा गोस्वाइन (फ्लेबिया फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड)
मोस्ट ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बेस्ड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ़ द ईयर – श्री संदीप शर्मा (जय परिवर्तन एग्री केयर प्राइवेट लिमिटेड)
मोस्ट प्रोमिसिंग कंपनी विद आयुर्वेदा और नेचुरल कन्सेप्ट -डॉ सुदेश कुमार (कल्पामृत मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड)
नेटवर्क मार्केटिंग फिलांथ्रोपिक रसपॉन्सबिलिटी – श्री राजीव गुप्ता , श्री रवि जोशी और श्री दिनेश नेगी (ए आर एल रिटेल प्राइवेट लिमिटेड )
बेस्ट एग्रीकल्चर प्रोडक्ट बेस्ड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ़ द ईयर – श्री कमलजीत सिंह और श्री एस प्रेमप्रीत सिंह (ग्रीन प्लानेट बायो प्रोडक्ट )
फास्टेस्ट ग्रोइंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ़ द ईयर – श्री सुब्रता दत्ता (रेनेटस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड)
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ़ द ईयर – दातुक डॉ लिम स्लो जिन (डी एक्स एन मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)
अन्य श्रेणियाँ (2 )
आउटस्टैंडिंग सर्विस प्रोवाइडर इन प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग – श्री मनोज जोशी और श्री विशाल शर्मा
डायरेक्ट सेलिंग फेम – श्री महावीर कैंतुरा (फेम टॉक्स पर सबसे ज़्यादा व्यू पाने के लिए)
For more updates Keep watching Direct Selling Now