Thursday, November 14, 2024
spot_img
HomeNewsMost Emerging Network Marketing Company of the Year - J.D Dreams...

Most Emerging Network Marketing Company of the Year – J.D Dreams Network Private Limited

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स का आयोजन दिल्ली के ताज पैलेस में संपन्न हुआ।  

इस अवॉर्ड में बॉलीवुड अदाकारा मंदिरा बेदी के साथ IAS रिटायर्ड हेम पांडे जी (Ex. Secretary,Ministry of Consumer Affairs) भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे और इन्होने आयोजकों के साथ मिलकर सभी अवार्डीस को अवार्ड्स से सम्मानित किया। 

 नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2023 में राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय कम्पनीज ने भाग लिया। नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स में ‘J.D Dreams Network Private Limited’ ने ‘Most Emerging Network Marketing Company Of the Year’ का महत्वपूर्ण अवॉर्ड जीतकर सफलता के नए कीर्तिमान हासिल किये। 

कंपनी के डायरेक्टर्स श्री सुमित गुप्ता और श्रीमती प्रिया गुप्ता ने मंच पर आकर अवॉर्ड रिसीव किया। उन्होंने अवॉर्ड प्राप्त करने पर अपनी ख़ुशी प्रकट करते हुए नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स का धन्यवाद किया और हरदम आगे बढ़ते रहने की महत्वपूर्ण बात भी कही।

आपको बतादे J.D Dreams Network Private limited डायरेक्ट सेलिंग नियमो के तहत काम करने वाली एक एथिकल प्रोडक्ट बेस्ड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। यह उच्च गुणवत्ता वाले बेहतरीन और आधुनिक तकनीकों से वैलनेस उत्पादों का निर्माण कर डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से रोजगार के अतुलनीय अवसर उपलब्ध करवाकर स्वस्थ और मजबूत भारत की और अपना कदम बढ़ा रही है।  

डायरेक्ट सेलिंग नाउ J.D Dreams Network Private limited के डायरेक्टर्स श्री सुमित गुप्ता और श्रीमती प्रिया गुप्ता को Most Emerging Network Marketing Company Of the Year जैसा महत्वपूर्ण अवॉर्ड  प्राप्त करने पर बधाई देता है और उनके निरंतरता से आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं देता है। 

Subscribe Our YOUTube Channel For Direct Selling News

https://www.youtube.com/@directsellingnow

 

ViaNews
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments