Home News 29 जून को होगा DSLEA-2024 के 5वें संस्करण का आयोजन

29 जून को होगा DSLEA-2024 के 5वें संस्करण का आयोजन

0
29 जून को होगा DSLEA-2024 के 5वें संस्करण का आयोजन
5th edition of DSLEA-2024 will be organized in Raipur, Chhattisgarh on 29 June

DSLEA-2024: हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि Direct Selling Now (DSN) द्वारा आयोजित किए जा रहे Direct Selling Leadership Excellence Award (DSLEA-2024) का 5वां संस्करण 29 जून, 2024 को आयोजित किया जा रहा है। बता दें यह भव्य कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा।

जैसा कि हम जानते हैं कि डायरेक्ट सेलिंग नाउ का यह रीजनल अवार्ड समारोह डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में लीडर्स की उल्लेखनीय उपलब्धियों को सम्मानित करने और उनका जश्न मनाने के लिए समर्पित है।

क्या है DSLEA-2024?

डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड Direct Selling Now (DSN) द्वारा शुरू की गई ऐसी अवार्ड सीरीज है, जो डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के अचीवर्स को क्षेत्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करती है। DSLEA एक पुरस्कार से कहीं अधिक है – यह उन लीडर्स के उत्कृष्ट योगदान को पहचानने का एक मंच है, जिन्होंने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री और समाज पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। इस कार्यक्रम को शुरू करने का उद्देश्य नए डायरेक्ट सेलर्स से लेकर अनुभवी दिग्गजों तक, हर किसी के प्रयासों को मान्यता देना है।

DSLEA-2024: Direct Selling Leadership Excellence Award-2024

DSLEA के 4 संस्करणों का सफल आयोजन

गौरतलब है कि Direct Selling Leadership Excellence Award के 4 संस्करणों का सफल आयोजन हो चुका है। इससे पहले DSLEA की सीरीज में नई दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और लखनऊ में अवार्ड समारोह आयोजित किए गए थे, जिन्होंने पूरी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का ध्यान आकर्षित किया। इस बार रायपुर, छत्तीसगढ़ में 5वें डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड-2024 आयोजित किए या जा रहा है।

किस केटेगरी में दिए जाएंगे अवार्ड?

Direct Selling Leadership Excellence Award-2024 के तहत टॉप डायरेक्ट सेलिंग लीडर्स को 16 विभिन्न केटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे। इनमें आउटस्टैंडिंग डायरेक्ट सेलिंग लीडर ऑफ द ईयर’ (पुरुष/महिला), ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग डायरेक्ट सेलिंग लीडर ऑफ द ईयर’ (पुरुष/महिला), और ‘इंस्पायरिंग यूथ लीडर ऑफ द ईयर’ समेत कई अन्य श्रेणियों में अचीवर्स को अवार्ड्स और सर्टिफिकेशन से सम्मानित किया जाएगा।

5th DSLEA-2024

रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका : जल्दी करें! 5वें डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड्स (DSLEA) 2024 के लिए पंजीकरण जल्द ही बंद हो रहा है। खुद को या किसी योग्य व्यक्ति को नामांकित करने का अवसर न चूकें, जिसने डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

DSLEA-2024: Direct Selling Leadership Excellence Award-2024

नॉमिनेशन फॉर्म भरने के लिए https://directsellingnow.in/dslea-nomination-form/ पर क्लिक करें। नाम, पता, मोबाइल नंबर समेत पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर खुद को या किसी योग्य व्यक्ति को 5वें DSLEA के लिए नामांकित करें।

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अवार्ड फंक्शन “DSLEA-2024”  का हिस्सा बनने का मौका न गवाएं, जो लीडरशिप में उत्कृष्टता का सम्मान करता है और दूसरों को सफल होने के लिए प्रेरित करता है। 29 जून को रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे DSLEA-2024 के जश्न के लिए हमारे साथ जुड़ें।

Network Marketing News In Hindi

Network Marketing Industry: देश भर में ब्राइटफ्यूचर लाइफकेयर द्वारा Training Programmes का आयोजन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here