Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeNewsMost Trusted Network Marketing Company Of The Year -RLI Marketing Pvt. Ltd

Most Trusted Network Marketing Company Of The Year -RLI Marketing Pvt. Ltd

Mr. Raj Kumar Singh

किसी भी बिज़नेस में कंपनी बनाने में उतना समय नहीं लगता जितना लोगो की नज़रो में उसके लिए विश्वास बनाने में लगता है और जो कंपनी सबके विश्वास में खरी उतरी है उसे डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ ने ‘Most Trusted Network Marketing Company of the Year’ अवॉर्ड से नवाजा और इस अवॉर्ड की हक़दार बनी ‘RLI Marketing Pvt Ltd’  इसे रिसीव किया श्री राज कुमार सिंह जी ने। 

उन्होंने इस अवॉर्ड को प्राप्त करने की ख़ुशी नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स के साथ साँझा की और आयोजकों का शुक्रिया अदा किया। 

श्री राज कुमार सिंह जी ने यह अवॉर्ड मंदिरा बेदी और हेम पांडे जी तथा NMA के आयोजकों के हाथो से ग्रहण किया। 

आपको बतादे  RLI Marketing Pvt. Ltd डायरेक्ट सेलिंग नियमो के तहत 2017 से काम करने वाली एक प्रोडक्ट बेस्ड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। 

कंपनी बेहतरीन गुणवत्ता वाले आयुर्वेदिक उत्पादों के द्वारा सेहत और वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करती है। 

नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स और डायरेक्ट सेलिंग नाउ भारतीय डायरेक्ट सेलिंग नियमो तहत कार्य कर रही कम्पनीज को समाज  उनके अतुल्य योगदान के लिए बधाई देता है और उम्मीद करता है RLI Marketing Pvt. Ltd आने वाले समय में अपने सभी सपनो को प्राप्त करे। 

For More Direct Selling News & Videos Subscribe ‘Direct Selling Now’

https://www.youtube.com/@directsellingnow

ViaNews
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments